scriptअमरीका: तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जा रहा शख्स हवाई अड्डे से गिरफ्तार | A man caught on America airport which tried to join taliban | Patrika News
अमरीका

अमरीका: तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जा रहा शख्स हवाई अड्डे से गिरफ्तार

33 वर्षीय डेलोवर मोहम्मद हुसैन को शुक्रवार जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया
बांग्लादेशी मूल का यह शख्स पहले भी कई अपराधों में लिप्त पाया गया है

Jul 27, 2019 / 04:30 pm

Mohit Saxena

taliban

लाहौर। अमरीका के एक शख्स ने पाकिस्तान जाकर तालिबान में शामिल होने की योजना बनाई थी। मगर उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 33 वर्षीय डेलोवर मोहम्मद हुसैन को शुक्रवार जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया गया है।

पाकिस्तान: इमरान पर विपक्षी दलों का प्रहार, कहा- बिन दाढ़ी वाले तालिबान खान हैं पाक पीएम

taliban

हुसैन को एयरपोर्ट से थाईलैंड की फ्लाइट पकड़ रहा था। तभी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हुसैन की योजना थी कि तालिबान में शामिल होने के बाद वह अमरीकी सैनिकों की हत्या करेगा। अटॉर्नी जनरल जॉन डीमर्स के अनुसार मैनहैट्न फेडरल कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट में हुसैन ने कहा कि वह तालिबान में शामिल होकर अमरीकी सैनिको को मारना चाहता था।

अमरीका में खुद इमरान ने खोली पाकिस्तान की पोल, बड़बोलापन या सोची-समझी चाल

हुसैन को एफबीआई द्वारा जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया । इस दौरान वह थाईलैंड के लिए एक विमान में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। उसने बताया कि वह अमरीका से पाकिस्तान की यात्रा करने वाला था। फिर तालिबान में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान की सीमा में जाने को तैयार था। यहां पर उसने हथियार खरीदने की योजना बनाई थी। उसका उद्देश्य था कि अफगानिस्तान में सैनिकों से लड़ना था।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / अमरीका: तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जा रहा शख्स हवाई अड्डे से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो