लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करई, कुन्नी निवासी 34 वर्षीय मूलचंद शनिवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। इसी दौरान देर रात उसे कान में कुछ काटने का एहसास हुआ। उसने सोचा कि किसी कीड़े ने काटा होगा तो वह जाग गया। उसने लाइट जलाकर देखा तो पास में जहरीला डंडा करैत सांप लेटा हुआ था।
जारी है इलाज
लखनपुर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन के साथ युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। यहां भी उसने डॉक्टरों को करैत सांप दिखाकर कहा कि इसने मुझे कान में डस लिया है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है, उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ग्रामीण नहीं हो रहे जागरुक
जमीन पर सोने के दौरान सर्पदंश (Snake bite) के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसके बावजूद बारिश के दिनों में भी ग्रामीण इलाके के लोग जमीन पर सोते हैं। जमीन पर सोते समय सांप डसने की जानकारी होने के बावजूद वे जागरुक नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सर्पदंश के अधिकांश मामले में लोगों की जान चली जाती है।