scriptयुवक को सांप ने डसा तो घरवालों ने कर दी बड़ी गलती, अस्पताल ले गए तो मिला बंद, हो गई देर, नहीं बची जान | Snake bite: Snake bite young man then relatives made big mistake, died | Patrika News
अंबिकापुर

युवक को सांप ने डसा तो घरवालों ने कर दी बड़ी गलती, अस्पताल ले गए तो मिला बंद, हो गई देर, नहीं बची जान

Snake bite: चचेरे भाई के साथ जमीन पर सोने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने डसा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत

अंबिकापुरApr 05, 2024 / 08:10 pm

rampravesh vishwakarma

snake_bite.jpg
अंबिकापुर. Snake bite: बलरामपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बोंगा में 3 अपै्रल की रात को एक युवक सर्पदंश का शिकार हो गया। वह 16 वर्षीय चचेरे भाई के साथ जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया था। इस दौरान उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में सांप ने डस लिया। फिर उसने घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज कराने की बजाय गांव में ही बैगा से झाडफ़ूंक कराते रहे, लेकिन हालत और बिगड़ गई। फिर आनन फानन में इलाज कराने रेवटी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन वह बंद मिला। फिर वाड्रफनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान 4 अपै्रल की दोपहर उसकी मौत हो गई।

राजकुमार पंडो पिता बुधराम पंडो उम्र 22 वर्ष बलरामपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बोंगा का रहने वाला था। वह ३ अपै्रल की रात को खाना खाकर अपने चचेरे भाई 16 वर्षीय दिलेश्वर के साथ जमीन में बिस्तर लगाकर सोया था। तभी देर रात उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में कुछ काटने का एहसास हुआ।
वह उठकर देखा तो सांप था जो पास में ही रखे लकड़ी के पटरों के अंदर घुस गया। सांप डसने की जानकारी उसने सुबह ५ बजे परिजन को दी। परिजन उसका इलाज कराने की बजाय गांव का सरपंच जो बैगा का भी काम करता है, उससे झाडफ़ूंक कराने लगे। इस दौरान झाडफ़ूंक में एक से डेढ़ घंटा विलंब हो गया।
झाड़-फूंक से ठीक नहीं होने पर परिजन उसे इलाज के लिए बाइक से रेवटी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे पर बंद पाया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान ४ अपै्रल की दोपहर में उसकी मौत हो गई।

Video: नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़, नवरात्र में मंदिरों में खपाने की थी तैयारी, प्रशासन ने किया सील


समय पर अस्पताल पहुंचते तो बच सकती थी जान
सर्पदंश की जानकारी मिलने पर परिजन अगर उसे लेकर इलाज के लिए सीधे अस्पताल पहुंचते तो उसकी जान बच सकती थी। लेकिन परिजन ने ज्यादा समय झाडफ़ूंक में बिता दिया। झाडफ़ूंक का काम गांव के सरपंच द्वारा ही किया गया था।
वहीं रेवटी स्वास्थ्य केंद्र भी बंद रहने के कारण भी समय पर इलाज नहीं मिल पाया। परिजन ने रेवटी स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर नाराजगी जताई है। परिजन का कहना है कि अक्सर स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहता है। इससे रात में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है।

Hindi News / Ambikapur / युवक को सांप ने डसा तो घरवालों ने कर दी बड़ी गलती, अस्पताल ले गए तो मिला बंद, हो गई देर, नहीं बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो