बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सामरी के पश्चिमपारा निवासी विद्याचरण नगेशिया 37 वर्ष निर्वाचित पंच था। सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे हल्की बारिश हो रही थी। इस दौरान वह किसी काम से घर से बाहर निकला ही था कि अचानक वहां तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
इधर सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदरी निवासी होलसाय के घर सोमवार की दोपहर एक पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। इसमें शामिल होने मेहमान भी आए थे। इसी बीच दोपहर करीब 3.30 बजे हवाएं चलने लगी और तेज गरज के साथ घर के ऊपर ही आकाशीय बिजली आ गिरी।
घर के भीतर घुसी आकाशीय बिजली
होलसाय के घर आए मेहमानों का कहना था कि आकाशीय बिजली घर के भीतर घुस गई थी। आकाशीय बिजली टेढ़ी-मेढी होकर दीवारों पर चट-चट की आवाज करती रही। इस वजह से दीवार पर टंगी घड़ी व फोटो भी जल गए।
मौसम का बदला हुआ है मिजाज
सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार की शाम तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश मंगलवार को तीसरे दिन भी रुक-रुककर होती रही। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहे। कई जगहों पर ओले गिरने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी घटनाएं हुईं।