scriptस्कूटी-बाइक ड्राइव कर पहुंचे थे छात्र-छात्राएं, इस नामी स्कूल के सामने से 65 वाहन उठा ले गई पुलिस | Scooty-bike seized: Police seized 65 scooty of school students | Patrika News
अंबिकापुर

स्कूटी-बाइक ड्राइव कर पहुंचे थे छात्र-छात्राएं, इस नामी स्कूल के सामने से 65 वाहन उठा ले गई पुलिस

Scooty-bike seized: एडिशनल एसपी (Aditional SP) ने कुछ दिन पूर्व ही स्कूल प्रबंधकों की बैठक लेकर नाबालिग छात्र-छात्राओं के लिए जारी किए थे निर्देश (Instruction), इसके बाद भी स्कूटी-बाइक (Scooty-Bike) लेकर स्कूल पहुंचे थे स्टूडेंट्स (School Students)

अंबिकापुरApr 07, 2022 / 01:52 pm

rampravesh vishwakarma

Traffic rules

Seized Scooty anb bike

अंबिकापुर. Scooty-Bike Seized: शहर में नाबालिगों द्वारा दोपहिया-चारपहिया वाहन चलाने के कारण कई बड़े हादसे हो चुके हैं। नाबालिग वाहन चालक शहर की सडक़ों पर जहां रेस लगाते नजर आते हैं वहीं लोगों व खुद की सुरक्षा की परवाह न कर बेहिसाब गाडिय़ां दौड़ाते हैं। खासकर स्कूल में पढऩे वाले 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक महीने पूर्व ही एडिशनल एसपी ने निर्देश जारी किए थे। एएसपी (ASP) ने स्कूल प्रबंधकों की बैठक लेकर ऐसे छात्र-छात्राओं का लिस्ट मांगा था जो बाइक-स्कूटी से स्कूल आते हैं। गुरुवार को शहर की यातायात पुलिस ने होलीक्रॉस स्कूल के सामने से ऐसे 65 स्कूटी-बाइक जब्त किए जिसे छात्र-छात्राएं ड्राइव कर स्कूल पहुंचे थे। पुलिस द्वारा कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई तो कई को जुर्माना लगाकर छोड़ा गया।

यातायात पुलिस ने 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूटी-बाइक चलाने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल के सामने खड़े 65 स्कूटी-बाइक को जब्त किया है। स्कूल में छुट्टी होते ही जब यह खबर छात्र-छात्राओं को हुई तो उनमें हडक़ंप मच गया।
बाद में जैसे-तैसे कुछ लोग घर पहुंचे तो कुछ ने फोन से अपने अभिभावकों को कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद अभिभावक वाहन लेने घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय पहुंचे।

यहां पुलिस द्वारा कुछ के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई तो कुछ को जुर्माना लगाने के बाद समझाइश देकर छोड़ा गया। जिन छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बन चुके थे उन पर जुर्माना लगाया गया है।

अब 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राएं बाइक-स्कूटी चलाते पकड़े गए तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई


एएसपी ने जारी किए थे निर्देश
नाबालिग बाइक-स्कूटी चालकों के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई के मूड में है, खासकर ऐसे छात्र-छात्राएं जो बाइक-स्कूटी से स्कूल पहुंचते हैं। एक महीने पूर्व ही एएसपी ने स्कूल प्रबंधकों की बैठक लेकर ऐसे छात्र-छात्राओं की लिस्ट मंगाई थी जो बाइक या स्कूटी से स्कूल आते हैं।
इस दौरान पुलिस द्वारा यह भी कहा गया था कि कोशिश रहे कि नाबालिग छात्र-छात्राएं वाहन चलाकर स्कूल नहीं आएं। इसके बाद भी छात्र-छात्राएं खुद वाहन चलाकर स्कूल पहुंचे थे।

Hindi News / Ambikapur / स्कूटी-बाइक ड्राइव कर पहुंचे थे छात्र-छात्राएं, इस नामी स्कूल के सामने से 65 वाहन उठा ले गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो