अंबिकापुर. 76 वें गणतंत्र दिवस (Republic day 2025) के मुख्य समारोह का गरिमामय आयोजन पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर में किया जाएगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे। शुक्रवार को तैयारियों का अंतिम रिहर्सल कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सुनील नायक रहे, उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
फाइनल रिहर्सल (Republic day 2025) में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। कलेक्टर भोसकर विलास ने इस अवसर पर सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस (Republic day 2025) के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी की सुबह 9 बजे होगा। इसके बाद ध्वज की सलामी, राष्ट्रगान, परेड कमाण्डर द्वारा परेड रिपोर्टिंग के बाद परेड निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारा उड़ाया जाएगा। इसके पश्चात् 9:47 से 9:50 तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति महोदय की जय के नारे 9:52 से 10:04 तक मार्च पास्ट/परेड किया जाएगा।
फोटाग्राफी, शहीद परिवार के परिजनों से भेंट कार्यक्रम, 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, 11:30 बजे सम्मान एवं पुरस्कार वितरण (Republic day 2025) के पश्चात आभार प्रदर्शन होगा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Ambikapur / Republic day 2025: अंबिकापुर में सीएम विष्णुदेव करेंगे ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल