scriptVideo: शहर में कई दिनों से घूम रहा था ये दुर्लभ जीव, स्नेकमैन सत्यम ने पकड़ा | Rare Creatures: Snakeman Satyam caught these rare creatures | Patrika News
अंबिकापुर

Video: शहर में कई दिनों से घूम रहा था ये दुर्लभ जीव, स्नेकमैन सत्यम ने पकड़ा

Rare Creatures: छिपकली (Lizard) की प्रजाति का विशाल जीव की गोह (Goh) के रूप में की गई पहचान, वार्ड के लोगों ने ली राहत की सांस

अंबिकापुरMay 31, 2021 / 09:04 pm

rampravesh vishwakarma

Snakeman Satyam resque

Snakeman Satyam caught Goh

अंबिकापुर. शहर के मोमिनपुरा में पिछले कई दिनों से घूम रहे गोह (छिपकली की प्रजाति का विशाल सरिसृप) (Goh) को आखिरकार सोमवार को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस व वन कर्मियों की मौजूदगी में स्नेक मैन के नाम से मशहूर शहर के युवा सत्यम द्विवेदी ने उसका रेस्क्यू किया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि गोह जीव को देखने के बाद शहर के वार्ड क्रमांक 39 मोमिनपुरा व आसपास के मोहल्ले में लोगों के बीच दहशत थी। पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उस क्षेत्र में बच्चों के घर से बाहर निकलने देने को मना किया गया था। शनिवार की सुबह भी गोह को देखा गया था। दुर्लभ जीव (Rare Creatures) को देखकर उसे लोग काफी खतरनाक मान रहे थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81n6gh
पार्षद की सूचना पर वन अमला उसे पकडऩे की कोशिश में लगा था। वन विभाग ने उसे पकडऩे के लिए शहर में स्नेकमैन के नाम से विख्यात केदारपुर निवासी सत्यम द्विवेदी (Snakeman Satyam Dwivedi) से संपर्क किया था। इस पर सत्यम भी उस जीव को पकडऩे की कोशिश में लगा था।
इसी बीच सोमवार की दोपहर गोह को समलाया मंदिर के पास नाली में देखा गया। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सत्यम को भी बुलाया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। भीड़ को काबू करने पुलिसकर्मियों की भी वहां ड्यूटी लगाई गई थी। इस बीच फिर दुर्लभ जीव नाली में जा छिपा।

Video: शहर में अजीबो-गरीब जानवर देख मचा हड़कंप, लोगों ने बनाया वीडियो, फिर हो गया गायब


मशक्कत के बाद पकड़ा गया
सत्यम के कहने पर वन विभाग (Forest Department) व निगम की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से उसके छिपने के करीब 3 मीटर का हिस्सा छोड़कर शेष नाली को बंद कर दिया गया। फिर काफी मशक्कत के बाद सत्यम ने आखिरकार उसे पकड़ लिया। बाद में उसे बोरे में रखकर उसने वन विभाग को सौंप दिया। सत्यम की हिम्मत व कार्य की वहां मौजूद लोगों ने सराहना की।

Hindi News/ Ambikapur / Video: शहर में कई दिनों से घूम रहा था ये दुर्लभ जीव, स्नेकमैन सत्यम ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो