गौरतलब है कि गोह जीव को देखने के बाद शहर के वार्ड क्रमांक 39 मोमिनपुरा व आसपास के मोहल्ले में लोगों के बीच दहशत थी। पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उस क्षेत्र में बच्चों के घर से बाहर निकलने देने को मना किया गया था। शनिवार की सुबह भी गोह को देखा गया था। दुर्लभ जीव (Rare Creatures) को देखकर उसे लोग काफी खतरनाक मान रहे थे।
मशक्कत के बाद पकड़ा गया
सत्यम के कहने पर वन विभाग (Forest Department) व निगम की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से उसके छिपने के करीब 3 मीटर का हिस्सा छोड़कर शेष नाली को बंद कर दिया गया। फिर काफी मशक्कत के बाद सत्यम ने आखिरकार उसे पकड़ लिया। बाद में उसे बोरे में रखकर उसने वन विभाग को सौंप दिया। सत्यम की हिम्मत व कार्य की वहां मौजूद लोगों ने सराहना की।