इसके बाद पुलिस ने घर पर दबिश दी तो वह पीछे की दीवार फांदकर भाग रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे धरदबोचा। दहेज लोभी पति (Dowry greedy husband) से परेशान पत्नी ने यह कदम उठाया।
रायपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी कविता नगर रायपुर (Raipur) निवासी अलका दास पिता अतुल पंडा 33 वर्ष का विवाह अंबिकापुर के केदारपुर पानी टंकी के पीछे निवासी अतुल पंडा पिता जयबिहारी पंडा 32 वर्ष से हुआ था। शादी के बाद से ही पति दहेज (Dowry) में 10 लाख रुपए लाने की मांग कर पत्नी से मारपीट करता था।
प्रताडऩा से तंग आकर अलका पंडा ने पति के खिलाफ 10 लाख रुपए की मांग कर प्रताडि़त (Dowry) करने के संबंध में रिपोर्ट रायपुर थाने में 8 फरवरी 2019 को दर्ज कराई थी। पति को जब इस बात का पता चला तो वह फरार चल रहा था। चूंकि मामला अंबिकापुर से जुड़ा हुआ था।
इसलिए रायपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद अंबिकापुर पुलिस को कार्रवाई के लिए केस डायरी सौंपी। इसी बीच मणिपुर चौकी पुलिस को 23 जून को सूचना मिली कि आरोपी अपने केदारपुर स्थित घर में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पर दबिश दी तो आरोपी पति (Dowry greedy) पीछे की दीवार फांदकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।