उन्होंने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई प्रचंड जीत के लिए आप सभी व जनता की आभारी हूं। इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए उन्होंने सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। ताकि केंद्र में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और डबल इंजन की सरकार के साथ छत्तीसगढ़ का विकास हो सके।
कार्यकर्ताओं को परेशान करने की शिकायत न मिले
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अगर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं तो उसे प्राथमिकता के साथ सुनें और तत्काल निराकरण करें। अभी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पूर्व में पांच साल क्या हुआ उसे भूल जाइए, मैं उसे गिनना नहीं चाहती। पिछली बार की अपेक्षा इस बार अच्छा काम होना चाहिए, कोई भी कार्यकर्ताओं को परेशान नही करेगा, आप सभी से अनुरोध है नहीं तो हम कार्यवाही करेंगे।