लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगीडीह निवासी 75 वर्षीय वृद्धा को 30 दिसंबर को सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए थे। यहां कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। कोविड टेस्ट (Covid test) में महिला कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई। इसके बाद उसे कोविड सेंटर में अईसीयू में रखा गया था।
वायरल हुआ वीडियो
कोविड सेंटर से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें मृतका का पोता भी है। वह डॉक्टरों से बात कर रहा है। वहीं वीडियो में अगल-बगल के बेड पर जितने भी मरीज भर्ती हैं, सभी ऑक्सीजन खत्म होने को मौत का कारण बता रहे हैं।
ऑक्सीजन का फ्लो कम हुआ था- अधीक्षक
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन खत्म नहीं फ्लो कम जरूर हुआ था। वृद्धा की उम्र 75 वर्ष थी। वह शुरू से ही गंभीर थी। बैकअप ऑक्सीजन दिया गया था। ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु नहीं कही जा सकती, कारण कुछ और है।