इसी क्रम में तहसीलदार शिवानी जायसवाल द्वारा लखनपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर दान के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में लखनपुर वासियों ने 18 सिलेंडर के लिए दान देकर अपनी सहभागिता दर्ज की है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन खत्म होने से कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम
तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने बताया कि लखनपुर के व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों से ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु राशि लखनपुर
स्वास्थ्य विभाग को दान करने हेतु आग्रह किया गया। एक ही दिन में दानदाताओं ने 18 ऑक्सीजन सिलेंडर (जम्बो साइज 50 लीटर) के लिए सहयोग राशि दान दी।
दानदाताओं में राजेश अग्रवाल, हरविंद अग्रवाल, नगर पंचायत परिषद द्वारा 2-2 सिलेंडर, बृजमोहन अग्रवाल, महावीर दास-दिनेश कुमार, अविनाश अग्रवाल सुमन पेट्रोलियम, घनश्याम दास-आशीष कुमार, जय अंबे प्रेमचंद-सुनील कुमार, सुरेश साहू, दिनेश साहू, लखनपुर तहसीलदार शिवानी जायसवाल,
नगर पंचायत स्टाफ लखनपुर, नीरज जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर पप्पू तिवारी द्वारा 1-1 सिलेंडर,
सरगुजा ग्रामीण बैंक एवं
भारतीय स्टेट बैंक (State bank) के द्वारा 5-5 हजार रुपए का सहयोग शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम चरण पर ऑक्सीजन प्लांट का काम, गंभीर मरीजों के लिए बनेगी संजीवनी
मरीजों का तेजी से गिर रहा ऑक्सीजन लेवलगौरतलब है कि कोरोना के इस स्ट्रेन (Corona strain) में मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में तेजी से गिरावट हो रही है जिससे अस्पताल में बेड और दवाई के साथ ही साथ मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की ज्यादा जरूरत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर
(Oxygen Cylender) की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं।