नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में पत्नी के नाम खाता खोलकर आप आज ही रुपए जमा करना शुरु कर सकते हैं। आप 1000 रुपए से भी अकाउंट खोल सकते हैं। आप चाहें तो हर महीने 1 हजार रुपए इसमें जमा करें, लेकिन इसमें रिटर्न कम मिलेगा। यदि हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं तो बड़ी इनकम (Big Income) हर महीने होगी। इस स्कीम में सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।
ऐसे होगी हर महीने 44 हजार 793 रुपए की इनकम
यदि आपने पत्नी के नाम से नया अकाउंट (Account in the name of wife) खोला है और यदि उनकी उम्र 30 साल है तो आप हर महीने उनके खाते में 5 हजार रुपए जमा करते जाइए। इसमें किए गए निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।
एनपीएस केंद्र सरकार की है सोशल सिक्योरिटी स्कीम
एनपीएस केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। फाइनेंशियल प्लानर्स (Financial planers) के मुताबिक एनपीएस (National Pension Scheme) ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना 10 से 11 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश (Investment) करता है उसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं। ऐसे में एनपीएस में किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।