scriptमैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी | Mainpat Mahotsav: Divyanshu and Alijabeth won cycle race | Patrika News
अंबिकापुर

मैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी

Mainpat mahotsav: राज्य के अलग-अलग जिलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिल रेस में लिया था हिस्सा, पुरुष वर्ग में रायगढ़ के उदित नारायण दूसरे जबकि अतुल प्रधान को मिला तीसरा स्थान

अंबिकापुरFeb 23, 2024 / 03:51 pm

rampravesh vishwakarma

मैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी

Cycle race male and female candidates

अंबिकापुर. Mainpat Mahotsav: मैनपाट महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, नगर निगम अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की, कलेक्टर विलास भोस्कर, एसपी विजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर ने अम्बिकापुर के घड़ी चौक से हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह रेस घड़ी चौक अम्बिकापुर से शुरू होकर मैनपाट रोड नवापारा कला में समाप्त हुई। कुल 30 किमी में आयोजित इस रेस में राज्य के अलग-अलग जिलों से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और जीत के लिए दम लगाया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर निवासी दिव्यांशु सिंह ने प्रथम स्थान, रायगढ़ निवासी उदित नारायण प्रधान ने द्वितीय स्थान, रायगढ़ निवासी अतुल प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं महिला वर्ग में जशपुर निवासी एलिजाबेथ बेक ने प्रथम स्थान, कटघोरा निवासी अनुसुईया ने द्वितीय स्थान और मानिकप्रकाशपुर निवासी प्रियंका मिंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान दसवें स्थान तक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिला को 1 घंटे तक लाइन में खड़ा कराया, खुले छत पर हो गया बच्चे को जन्म


महोत्सव में हर वर्ष खर्च होते हैं 2 करोड़
गौरतलब है कि मैनपाट महोत्सव के लिए हर वर्ष अनुमानित 2 करोड़ की राशि खर्च होती है। अगर इतनी राशि का उपयोग एक-एक पर्यटन स्थल के विकास के लिए हर साल करें तो मैनपाट में विकास जमीन पर दिखेगा। लेकिन महोत्सव में इतनी बड़ी राशि खर्च होने से इंवेट ऑर्गनाइजर को ही लाभ होता है।

वाराणसी की सपाट सडक़ में 79 लाख खर्च कर गड्ढे भरेगा पीडब्ल्यूडी, निकाला टेंडर, ईई बोले- सीई साहब ने कहा था, हो जाएंगे गड्ढे


नवंबर से जनवरी तक मौसम खुशनुमा, आयोजन फरवरी में
जनसंपर्क सरगुजा गु्रप में बताया गया है कि मैनपाट का मौसम वर्षभर खुशनुमा होता है, परन्तु नवम्बर से जनवरी के मध्य सर्दियों के मौसम में मैनपाट की खूबसूरती और बढ़ जाती है। बारिश के बाद झरनों की सुंदरता, चारों ओर खेतों में लहराती हुई टाऊ की फसल दर्शनीय होती है।
इसलिए ये मौसम मैनपाट में सैर करने के लिए सबसे अच्छा मौसम है। मैनपाट का खुशनुमा मौसम नवंबर से जनवरी के बीच है तो फिर मैनपाट महोत्सव का आयोजन फरवरी महीने में आखिर क्यों कराया जाता है। इसे लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर ग्राहक के खाते से उड़ा लिए 2.30 लाख, HDFC बैंक का पूर्व मैनेजर व महिला अधिकारी गिरफ्तार


परीक्षाओं के समय ही आयोजित होता है महोत्सव
फरवरी-मार्च परीक्षाओं का समय रहता है। इस समय बच्चे परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं। वहीं प्रशासन मैनपाट महोत्सव इसी समय आयोजित कर परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का काम करता है।
अभी बच्चे परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं और प्रशासन महोत्सव मना रहा है। वहीं प्रशासन महोत्सव में भीड़ बढ़ाने अक्सर शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों को बुला लेता है। इससे पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।

Hindi News / Ambikapur / मैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो