scriptVideo: मानवता शर्मसार: शहर के जोड़ा तालाब के पास झोले में मिला नवजात का शव, खा रही थीं चीटियां | Humanity shame: Newborn dead body found near Joda talab ambikapur | Patrika News
अंबिकापुर

Video: मानवता शर्मसार: शहर के जोड़ा तालाब के पास झोले में मिला नवजात का शव, खा रही थीं चीटियां

Humanity shame: कबाड़ बीनने वाले व्यक्ति ने शव को देखा, सूचना मिलते ही डायल 112 व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, नवजात का शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

अंबिकापुरJun 20, 2023 / 02:25 pm

rampravesh vishwakarma

crime news

People saw newborn dead body in bag

अंबिकापुर. Humanity shame: शहर से एक बार फिर मानवता व ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। किसी ने अपने नवजात बच्चे का शव दफन करने की जगह खुले में झोले में डालकर फेंक दिया। शहर के जोड़ा तालाब के पास कबाड़ बीनने पहुंचे व्यक्ति ने झोले में नवजात का शव देख शोर मचाया। सूचना पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नवजात का शव चीटियां खा रही थीं। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

कुछ लोगों का कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला होता है। इनमें ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो अपने नवजात बच्चे का भी अंतिम संस्कार नहीं करते। उन्हें झाडिय़ों में, प्लास्टिक या झोले में बांधकर कहीं भी या नाली व तालाब में फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर के शीतला वार्ड स्थित जोड़ा तालाब के पास से सामने आया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lwhge
मंगलवार की सुबह जोड़ा तालाब के पास कबाड़ बीनते हुए एक व्यक्ति पहुंचा। उसकी नजर वहां फेंके गए नए झोले पर पड़ी तो वह उसे उठाने पहुंच गया। झोले को जैसे ही उसने उठाना चाहा, भीतर नवजात का शव देख उसके होश उड़ गए।
उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल-112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
Newborn body found near pond
सीएसपी बोले- चल रही है जांच
इस संबंध में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने कहा कि पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किसने झोले में नवजात का शव रखा है।

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पत्थर से प्रहार कर दोस्त की हत्या, नहीं रहने पर भी घर आता-जाता था दोस्त


महीनेभर पहले भी मिला था नवजात का शव
इस घटना के महीनेभर पूर्व भी बिही बाड़ी के पास एक जर्जर शासकीय क्वार्टर के पास नवजात बालक का शव मिला था। शव को कुत्तों ने नोंच खाया था। इस मामले में भी नवजात के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि शहर के अस्पतालों के आस-पास आए दिन नवजात बच्चों का शव मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं।

Hindi News / Ambikapur / Video: मानवता शर्मसार: शहर के जोड़ा तालाब के पास झोले में मिला नवजात का शव, खा रही थीं चीटियां

ट्रेंडिंग वीडियो