कुछ लोगों का कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला होता है। इनमें ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो अपने नवजात बच्चे का भी अंतिम संस्कार नहीं करते। उन्हें झाडिय़ों में, प्लास्टिक या झोले में बांधकर कहीं भी या नाली व तालाब में फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर के शीतला वार्ड स्थित जोड़ा तालाब के पास से सामने आया है।
इस संबंध में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने कहा कि पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किसने झोले में नवजात का शव रखा है।
महीनेभर पहले भी मिला था नवजात का शव
इस घटना के महीनेभर पूर्व भी बिही बाड़ी के पास एक जर्जर शासकीय क्वार्टर के पास नवजात बालक का शव मिला था। शव को कुत्तों ने नोंच खाया था। इस मामले में भी नवजात के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि शहर के अस्पतालों के आस-पास आए दिन नवजात बच्चों का शव मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं।