Haryana gang: शहर के 2 युवकों ने रोहतक से बुलाया था बाहूबल से फिरौती वसूलने वाला गैंग, दोनों गिरफ्तार
Haryana gang: हरियाणा के रोहतक से अंबिकापुर आए गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, शहर के मार्बल व्यवसायी को धमकी देकर वसूले थे 10 लाख 78 हजार रुपए
अंबिकापुर. हरियाणा (Haryana gang) के रोहतक से वसूली गैंग को अंबिकापुर बुलाने वाले शहर के 2 युवकों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग द्वारा सीतापुर थाना क्षेत्र में पिस्टल की नोक पर बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं दोनों युवकों के कहने पर ही शहर के मार्बल व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख 78 हजार रुपए की वसूली की गई थी। बाइक लूट के मामले में पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं इन्हें छुड़ाने आए गैंग के 4 अन्य सदस्यों को 4 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने भी मार्बल व्यवसायी से 10 लाख रुपए मांगे थे। इसकी रिपोर्ट व्यवसायी ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
शहर के बाबूपारा निवासी 18 वर्षीय आर्यन मुखर्जी पिता हरिशचंद्र मुखर्जी द्वारा हरियाणा (Haryana gang) के रोहतक से बाहूबल से जमीन पर कब्जा दिलाने समेत बड़े कारोबारियों को धमकी देकर रुपए वसूली के लिए गैंग बुलाया गया था। इस पर गैंग के 5 सदस्य विजय लोहार 27 वर्ष, अमित कुमार 35 वर्ष, सागर पहलवान 22 वर्ष, अभिषेक सिंधु 30 वर्ष व अजमेर खान 24 वर्ष अंबिकापुर आए थे।
आर्यन ने अपने दोस्त शहर के अग्रसेन वार्ड निवासी साहिल गोयल पिता मनोज गोयल 20 वर्ष के साथ आरोपियों की मदद शुरु की थी। दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में गैंग (Haryana gang) के सदस्यों ने सीतापुर थाना क्षेत्र में पिस्टल की नोंक पर युवक से बाइक लूट ली थी। वहीं 16 दिसंबर को शहर के मार्बल व्यवसायी शेखर अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की मांग की थी।
आरोपियों के भय से 17 दिसंबर को व्यवसायी ने 10 लाख 78 हजार रुपए उन्हें दिए थे। इसकी शिकायत भी उसने पुलिस से नहीं की थी। इसी बीच बाइक लूट के मामले में सीतापुर पुलिस ने पांचों को गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पांचों के जेल चले जाने के बाद हरियाणा (Haryana gang) के रोहतक से गैंग के 4 और सदस्य उन्हें जेल से छुड़ाने के नाम पर अंबिकापुर आए थे। जेल में बंद गैंग के सदस्यों से वे मिले थे। इस पर उन्होंने मार्बल व्यवसायी का नाम बताते हुए कहा था कि धमकी देने पर वह उन्हें और रुपए दे सकता है।
इसके बाद 2 जनवरी को इन चारों ने मार्बल व्यवसायी शेखर अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे थे। इसकी रिपोर्ट व्यवसायी ने गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी थी। इसके बाद पुलिस ने गैंग के चारों सदस्यों को उदयपुर इलाके से चारपहिया वाहन समेत गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा (Haryana gang) के रोहतक निवासी अजय 23 वर्ष, सोनीपत निवासी मन्नु लोहार 27 वर्ष, राहत निवासी मनीष सिंह उर्फ बाबा 27 वर्ष व प्रवीण पांचाल 40 वर्ष शामिल थे। पुलिस ने इन्हें भी जेल भेज दिया था।
ट्रेन में आर्यन की आरोपी विजय लोहार से हुई थी मुलाकात
गैंग (Haryana gang) को बुलाने व वसूली में उनका साथ देने वाले आर्यन मुखर्जी व साहिल गोयल को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आर्यन के कहने पर ही गैंग अंबिकापुर आया था।
उन्होंने बताया कि बाइक लूट की घटना से कुछ दिनों पूर्व अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से शहडोल जाने के दौरान आरोपी आर्यन की मुलाकात गैंग के सदस्य हरियाणा (Haryana gang) के रोहतक निवासी विजय लोहार से हुई थी। बातचीत के दौरान विजय लोहार ने आर्यन से कहा था कि वह बाहूबल के दम पर जमीन पर कब्जा दिला सकता है।
इस पर आर्यन ने उसे अंबिकापुर में गैंग लाने के लिए राजी किया था। जब विजय लोहार गैंग लेकर यहां पहुंचा तो आर्यन ने अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर उन्हें जानकारी देनी शुरु की थी।
दोनों ही मार्बल व्यवसायी का बताया था नाम
पुलिस ने बताया कि आर्यन व साहिल ने ही रोहतक गैंग (Haryana gang) के सदस्यों को शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग निवासी रवि मार्बल के संचालक शेखर अग्रवाल का नाम बताया था। उन्होंने ही उसके संस्थान की फोटो व पूरे पते की जानकारी दी थी। इसके बाद आरोपियों ने उसे डरा-धमकाकर 10 लाख 78 हजार रुपए वसूले थे।
वहीं आर्यन व साहिल ने उन्हें बड़े कारोबारियों के पुत्रों का अपहरण कर फिरौती वसूली करने कहा था, लेकिन गैंग के सदस्यों ने इससे इनकार कर दिया था। इधर गैंग (Haryana gang) के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को शक था कि अंबिकापुर के ही व्यक्तियों द्वारा गैंग को यहां बुलाया गया होगा। इस पर पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया था। फिर सख्ती से पूछताछ में गैंग द्वारा आर्यन व साहिल के नाम का खुलासा किया गया था।
शहर की खबरें:
Hindi News / Ambikapur / Haryana gang: शहर के 2 युवकों ने रोहतक से बुलाया था बाहूबल से फिरौती वसूलने वाला गैंग, दोनों गिरफ्तार