गौरतलब है कि सरगुजा जिले में खाद्य अधिकारी के अलावा 8 खाद्य निरीक्षक, 3 सहायक खाद्य निरीक्षक समेत कई कर्मचारी कार्यरत हैं। खाद्य निरीक्षकों द्वारा मेडिकल दुकानों, राशन दुकानों सहित इनसे जुड़े कई काम किए जाते हैं।
पिछले कई महीने से राशन दुकानों में हितग्राहियों का ई-केवाईसी, एनईएफटी (नेफ्ट) सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। कई राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी अब भी नहीं हो पाया है जबकि 30 दिसंबर को इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। ऐसे में उन्हें राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है।
ई-केवाईसी व नेफ्ट समेत अन्य विभागीय काम पूरा नहीं हो पाने के कारण जिले के सभी 8 खाद्य निरीक्षक, 3 सहायक खाद्य निरीक्षक समेत दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन खाद्य अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। वेतन रोके जाने से कर्मचारी परेशान हैं। वहीं खाद्य अधिकारी को उनका वेतन मिल गया है।
ढाबा कर्मी को लाइनमैन ने 100 रुपए देकर कहा- 50 की शराब पी लेना और 50 रुपए का मालिक के लिए कफन ले लेना, हुई पिटाई
कमजोर रहा है प्रदर्शनई-केवाईसी, एनईएफटी सहित अन्य विभागीय कामों में कमजोर प्रदर्शन के आधार पर फूड इंस्पेक्टरों, सहायक फूड इंस्पेक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।
रविंद्र सोनी, जिला खाद्य अधिकारी, सरगुजा