scriptफेसबुक पर युवक ने लिखा- पुलिस गरीबों पर गुस्सा उतार रही है, खुदा करे- इन्हें कोरोना हो जाए, पोस्ट पढ़ते ही पुलिस ने पकड़ा | Facebook crime: Young man posted objectionable things on FB for police | Patrika News
अंबिकापुर

फेसबुक पर युवक ने लिखा- पुलिस गरीबों पर गुस्सा उतार रही है, खुदा करे- इन्हें कोरोना हो जाए, पोस्ट पढ़ते ही पुलिस ने पकड़ा

Facebook Crime: कोरोना से जंग में पुलिस योद्धा व कर्मवीर की निभा रही भूमिका, पुलिस का मनोबल गिराने वाला किया पोस्ट

अंबिकापुरApr 22, 2020 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

फेसबुक पर युवक ने लिखा- पुलिस गरीबों पर गुस्सा उतार रही है, खुदा करे- इन्हें कोरोना हो जाए, पोस्ट पढ़ते ही पुलिस ने पकड़ा

FB crime

अंबिकापुर. कोरोना (Covid-19) से जंग में पुलिसकर्मी योद्धा की तरह काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग उनका मनोबल गिराने ऊल-जुलूल हरकतें करते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर से सामने आया है। यहां के एक युवक ने अपने फेसबुक आईडी पर पुलिस के लिए ऐसी बातें लिखी, जिससे बचाने शासन-प्रशासन व पुलिस दिन-रात मुस्तैद है।
युवक ने फेसबुक पर लिखा कि ‘पुलिस वाले अपने घर का गुस्सा गरीबों पर उतार रहे हैं, खुदा करे इन्हें कोरोना हो जाए।’ पोस्ट पढऩे के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धारा 151 की कार्रवाई की है।

कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है। पुलिस को कर्मवीर का दर्जा दिया जा रहा है। वहीं शहर के मोमिनपुरा निवासी वसीम अकरम नामक एक युवक अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से पुलिस को ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से पीडि़त करने ऊपरवाले से प्रार्थना कर रहा है।
उसने अपने फेसबुक आईडी पर लिखा था कि ‘पुलिस वाले अपने घर का गुस्सा गरीबों पर उतार रहे हैं, भगवान करें इन्हें कोरोना हो जाए।’


पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
युवक द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गईं बातों की जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक की खोजबीन की और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

अंबिकापुर में फेसबुक क्राइम से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Facebook crime

Hindi News/ Ambikapur / फेसबुक पर युवक ने लिखा- पुलिस गरीबों पर गुस्सा उतार रही है, खुदा करे- इन्हें कोरोना हो जाए, पोस्ट पढ़ते ही पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो