मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉ. मिथलेश कुमार मिंज सोमवार की शाम आपातकालीन ड्यूटी रूप में बैठे थे। उनके साथ मेल नर्स अनुराग कुजूर तथा ऑर्थो टेक्निशियन संजय सिंह योगी भी बैठकर बातें कर रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चाकूबाजी की सूचना मिलते ही मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आरोपी नर्स को हिरासत में लेकर चाकू जब्त कर लिया। पुलिस ने नर्स के खिलाफ धारा 324, 3 (1),(10) व एसटी/एससी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
पहले भी हो चुकी है शिकायत
नर्स तनूजा चौहान पूर्व में लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी। इस दौरान भी उसने अस्पताल में काफी हंगामा किया था। हालांकि इस मामले में विभागीय शिकायत ही हो पाई थी। बात पुलिस तक नहीं पहुंची थी।