मायके चली गई तो माफी मांगकर घर ले और फिर प्रताडि़त (Shameful work with bride) करने लगे। यहां तक कि ससुर ने जहर खाने को भी रुपए दिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा (Dowry pratadna) का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूल्हा मांग में सिंदूर भरने ही वाला था कि अचानक दुल्हन उठकर बोली- मैं किसी और को चाहती हूं, फिर… जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम मैनी निवासी 23 वर्षीय प्रियंका महापात्र की शादी फरवरी 2018 में अंबिकापुर के केनाबांध निवासी भाग्योदय महापात्र से हुई थी। शादी के दूसरे दिन से ही पति, सास छविलता व ससुर अशोक महापात्रे द्वारा दहेज को लेकर उससे मारपीट करने के साथ तरह-तरह से प्रताडि़त (Shameful work with bride) किया जाने लगा।
पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपने मां-पिता को दी। दोनों अंबिकापुर आकर समझाइश दी थी। इससे कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा। बाद में पुन: उसके साथ मारपीट करने लगे। इससे परेशान होकर पीडि़ता अपने मायके चली गई।
पत्नी से मारपीट कर दहेज में मांगे 10 लाख रुपए, रायपुर की बेटी ने लोभी पति को ऐसे सिखाई सबक दोबारा ले आए ससुराल वाले28 अपै्रल 2019 को पति व सास-ससुर ने पीडि़ता के मायके पहुंच कर माफी मांगी और पुन: उसे लेकर अंबिकापुर आ गए। 11 जुलाई को उसके साथ फिर मारपीट (Shameful work with bride) की। इस दौरान ससुर ने उसे जहर खाने के लिए रुपए भी दिए। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति भाग्योदय, सास छविलता व ससुर अशोक महापात्र के खिलाफ धारा 498-ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur