scriptसाइबर ठग ने इन 2 कलक्टरों को बनाया निशाना, परिचितों को मैसेज भेज मांग रहे रुपए | Cyber crime: Cyber swindler demanded rupees in the name of 2 collector | Patrika News
अंबिकापुर

साइबर ठग ने इन 2 कलक्टरों को बनाया निशाना, परिचितों को मैसेज भेज मांग रहे रुपए

Cyber Crime: दोनों कलक्टर के नाम से एक ही नंबर से भेजे जा रहे मैसेज, कलक्टरों (Collectors) को जब ये बात पता चली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज (Messeges on Social media) भेजकर लोगों को सतर्क रहने कहा, साइबर ठग के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर

अंबिकापुरJul 25, 2022 / 08:16 pm

rampravesh vishwakarma

Cyber crime

Collector Kundan Kumar and Vijay Dayaram K

अंबिकापुर/रामानुजगंज. सरगुजा कलक्टर कुंदन कुमार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. नाम पर अज्ञात ठग द्वारा लोगों को मैसेज कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आने के बाद दोनों कलेक्टर (Collector) ने खुद सोशल मीडिया (Social media) पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर कराने की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इससे पूर्व भी फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी (Swindle) किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे लोग संबंधित का डीपी यूज कर उनके परिचितों से इमरजेंसी के नाम पर रुपए मांगते हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों साइबर ठगी के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। शातिर ठग आम व्यक्ति से लेकर अधिकारियों तक के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना ले रहे हैं।
ऐसे ही एक मामले में अज्ञात ठग द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. के नाम पर लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी जब दोनों कलेक्टरों को मिली तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया (Social media) पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया।

इस सरकारी शराब दुकान से बिक रही थी मिलावटी ब्रांडेड शराब, किराए के मकान में ये चीजें देख दंग रह गए अफसर


दोनों कलक्टरों ने सोशल मीडिया पर लिखा ये संदेश
कलेक्टरों ने सोशल मीडिया पर संदेश में लिखा है कि मोबाइल नंबर 80767 82840 में मेरा डीपी डाला गया है। इस मोबाइल नंबर से मेरे संपर्क सूची के व्यक्तियों को मैसेज के माध्यम से तत्काल बात करने एवं रुपए की मांग की जा रही है। आप सभी को सूचित करता हूं कि यह मोबाइल नंबर मेरा नहीं है।
फर्जी तरीके से (Cyber swindle) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह मैसेज किया जा रहा है। इस पर एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि इस नंबर से किसी भी प्रकार का संव्यवहार नहीं करें।

Hindi News / Ambikapur / साइबर ठग ने इन 2 कलक्टरों को बनाया निशाना, परिचितों को मैसेज भेज मांग रहे रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो