अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रमन मंडल, नितिन सिन्हा व विवेक कुमार रॉय मंगलवार को सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग करने निकले थे। मुखबिर की सूचना पर तीनों एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई (Crime news) के लिए बौरीबांध तालाब के पास जा रहे थे।
इसी दौरान चांदनी चौक के पास स्कॉर्पियो क्रमांक जेएच 03 एम-1631 के चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस पर आरक्षकों ने आवाज लगाकर उसे रुकने कहा तो स्कॉर्पियो चालक मकसूद आरक्षकों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की (Crime news) करने लगा।
तीनों आरक्षकों ने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक ने फोन कर बुलेट से 2 और युवकों को बुला लिया। इनके द्वारा भी तीनों आरक्षकों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई।
यह भी पढ़ें