![Kidnapping case: दिनदहाड़े नाबालिग को घसीटकर ले जा रहे थे कार सवार, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें तस्वीरें](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Kidnap.jpg?resize=1024,683)
![Kidnapping case: दिनदहाड़े नाबालिग को घसीटकर ले जा रहे थे कार सवार, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें तस्वीरें](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Kidnap2.jpg?resize=1024,683)
इस दौरान नाबालिग से उसकी झूमाझटकी होती है। नाबालिग गिर जाता है, इस वजह से युवक उसे कार तक ले जा पाने में सफल नहीं हो पाता। कार में अन्य युवक भी बैठे दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Attempt to kidnap: होली क्रॉस स्कूल के गेट से छात्रा के अपहरण की कोशिश, मुंह दबाकर ले जा रहा था बदमाश
Kidnapping case: सबने दौड़ाया तो हुए फरार
वीडियो (Kidnapping case) में देखा जा सकता है कि नाबालिग को छोडक़र युवक कार में बैठने लगते हैं। इस दौरान नाबालिग व वहां मौजूद लोग कार सवारों को दौड़ाने लगते हैं। इस बीच कार सवार तेजी से वहां से फरार हो जाते हैं।![Kidnapping case: दिनदहाड़े नाबालिग को घसीटकर ले जा रहे थे कार सवार, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें तस्वीरें](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Kidnap1.jpg?resize=1024,683)