scriptकोरोना पॉजिटिव ने दर्जनों लोगों को खिलाई चिकन बिरयानी, पता चला तो खाने वालों के उड़ गए होश, मिले 4 पॉजिटिव | Covid-19: Corona positive fed chicken biryani to dozens of people | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना पॉजिटिव ने दर्जनों लोगों को खिलाई चिकन बिरयानी, पता चला तो खाने वालों के उड़ गए होश, मिले 4 पॉजिटिव

Covid-19: चिकन बिरयानी का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के घर की 2 महिलाएं भी पॉजिटिव, दोसा सेंटर चलाती थीं महिलाएं, पड़ोस की एक बालिका भी पॉजिटिव

अंबिकापुरAug 15, 2020 / 08:48 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना पॉजिटिव ने दर्जनों लोगों को खिलाई चिकन बिरयानी, पता चला तो खाने वालों के उड़ गए होश, मिले 4 पॉजिटिव

Biryani

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में शनिवार की दोपहर चिकन बिरयानी का व्यवसाय करने वाला व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) आई तो नगर में हडक़ंप मच गया। दरअसल रिपोर्ट आने से ठीक पहले तक वह लोगों को बिरयानी खिला रहा था। पिछले 3 दिन से उसकी तबियत खराब थी।
पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच कराई। वहीं व्यवसायी के घर की 2 महिला सदस्य व पड़ोस की बालिका भी पॉजिटिव निकलीं। महिलाएं दोसा सेंटर चलाती थीं। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवसायी के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

प्रतापपुर नगर पंचायत के तालाब के पास 42 वर्षीय एक व्यक्ति चिकन बिरयानी का व्यवसाय करता है। बिरयानी खाने उसके पास भीड़ उमड़ पड़ती है। दो-तीन दिन से उसकी तबियत खराब चल रही थी। इसका पता जब स्वास्थ्य विभाग को चला तो उन्होंने उसकी कोरोना (Covid-19) जांच कराई।
कोरोना पॉजिटिव ने दर्जनों लोगों को खिलाई चिकन बिरयानी, पता चला तो खाने वालों के उड़ गए होश, मिले 4 पॉजिटिव
शनिवार की दोपहर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जब स्वास्थ्य अमला उसे लेने पहुंचा तो वह लोगों को बिरयानी खिला ही रहा था। जब लोगों को पता चला कि वह कोरोना संक्रमित पाया गया है तो उनके होश उड़ गए।
कुछ देर बाद उसके घर की 2 महिलाओं तथा पड़ोस में रहने वाली एक बालिका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली। प्रतापपुर अब तक कोरोना से अछूता था लेकिन एक ही दिन में 4 संक्रमित मिलने से वहां दहशत का माहौल है।
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।


कोविड अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवसायी, उसके घर की 2 महिलाओं व बालिका को कोविड अस्पताल (Covid-19) सूरजपुर में भर्ती कराया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग के सामने अब बड़ी चुनौती यह है कि वह बिरयानी खाने वाले लोगों की पहचान कैसे करे।
जिन लोगों ने पिछले 3 दिन से बिरयानी व महिलाओं के हाथों से दोसा खाया है उनकी पहचान कर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। वहीं कुछ लोग खुद सामने जांच कराने आ रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / कोरोना पॉजिटिव ने दर्जनों लोगों को खिलाई चिकन बिरयानी, पता चला तो खाने वालों के उड़ गए होश, मिले 4 पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो