उसे इलाज के लिए 17 सितंबर को भर्ती कराया गया था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया था। वहीं पिछले एक सप्ताह के अंदर ६ लोगों की जान जा चुकी है।
जिले में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अर रोज काफी संख्या में मरीज पाए जा रहे हैं। वहीं मौत के भी आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। कोरिया जिले के 32 वर्षीय युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। वह कोरिया जिले के नागपुर का रहने वाला था। (Corona death)
सांस लेने में परेशानी होने के कारण उसे 17 सितंबर की रात को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। दूसरे दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी स्थिति बिगडऩे पर उसे आईसीयू में रखा गया था।
उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। रविवार की रात 8 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरिया जिले के 5 व सरगुजा के 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के 48 नए मामले आए सामने
जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज दर्जनों की संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहेे हैं। सोमवार को सोमवार को मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारी सहित 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अधिक से अधिक लोग शहर के हैं। इससे लोगों के बीच हडक़ंप मचा हुआ है।