उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा निवासी रामशीला 22 वर्ष का विवाह 2 माह पूर्व ग्राम खजुरी थाना दरिमा निवासी सोनू राम मझवार के साथ हुई थी। वह अपनी मां के साथ एक माह पूर्व अपने मायके लौट आई और यही रहने लगी। 17 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे वह किसी को बिना कुछ बताए घर से निकली थी।
कई घंटे बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी और वे उसकी खोजबीन में निकल गए। 3 दिन तक उसकी खोजबीन जारी रही लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।
इसी बीच 20 अप्रैल की दोपहर उसका शव घाटबर्रा जंगल में पेड़ पर चुनरी से लटका मिला। घटना की सूचना परिजनों द्वारा उदयपुर थाने में दी गई। नव विवाहिता का मामला होने के कारण उदयपुर पुलिस ने मामले की सूचना उदयपुर एसडीएम को दी।
शहर के 3 स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, अवैध रूप से काम करती मिलीं दूसरे प्रदेशों की 12 युवतियां
शव की स्थिति हो चुकी थी खराबशुक्रवार को नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, सहायक उप निरीक्षक गोमती प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद नवविवाहिता की सड़ी-गली लाश पेड़ पर से उतारकर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराया गया।
पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया। नवविवाहिता ने किस वजह से आत्महत्या (Commits suicide) की है इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।