शिक्षिका की फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी लाश, 20 दिन बाद पुलिस ने पति को भेजा जेल
Commits suicide: मृतका के परिजनों का कहना कि पति ने ही हत्या का फांसी पर लटका दी थी लाश, 29 मई की देर रात कमरे में फांसी पर लटकता मिला था शिक्षिका का शव
अंबिकापुर. Commits suicide: पति से विवाद व मारपीट के बाद एक शिक्षिका की 29 मई की रात फांसी पर लटकती लाश मिली थी। पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया था। इधर मृतका के परिजनों ने पति पर उनकी बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि दामाद के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। इसे लेकर बेटी-दामाद के बीच अक्सर विवाद होता था। इस दौरान दामाद द्वारा उनकी बेटी से मारपीट की जाती थी। इस मामले में जांच पश्चात सीतापुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि सीतापुर निवासी रूपलता गुप्ता हाईस्कूल में शिक्षिका थी। उसकी शादी अटल आवास निवासी संतोष सोनी से हुई थी। दोनों के 3 बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि संतोष सोनी का किसी दूसरी महिला से प्रेम संबंध चल रहा था। यह बात जब शिक्षिका को पता चली तो उसने पति को समझाइश दी।
इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा था। इस वजह से पति द्वारा शिक्षिका पत्नी से मारपीट भी की जाती थी। जुलाई 2022 में शिक्षिका ने पति के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन परिजनों की समझाइश के बाद दोनों में समझौता हो गया था।
इसी बीच पिछले महीने 28 मई को फिर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। यह देख बच्चों ने सीतापुर थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया।
समझाइश के बाद फिर हुआ विवाद पुलिस के जाते ही पति-पत्नी में फिर विवाद होने लगा। इसी बीच 29 मई की देर रात को अटल आवास स्थित कमरे में शिक्षिका रूपलता का शव फांसी पर लटकता मिला।
इसकी सूचना पति ने थाने में दी गई थी। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति संतोष सोनी पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था।
पति को भेजा गया जेल परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद सीतापुर पुलिस ने मामले की जांच की। 20 दिन तक चली जांच में उन्होंने मृत शिक्षिका के पति संतोष सोनी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया, यहां से कोर्ट द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। इधर परिजनों ने पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताई है। उन्होंने हत्या के एंगल से एसपी से मामले की जांच की गुहार लगाई है।
Hindi News / Ambikapur / शिक्षिका की फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी लाश, 20 दिन बाद पुलिस ने पति को भेजा जेल