scriptछत्तीसगढ़ को 100 करोड़ की चपत लगाने वाले बालासाहब को मुंबई जेल से ले आई पुलिस, बेटा भुवनेश्वर तो बहू है दुर्ग जेल में | Chitfund Company director Bala sahab on production warrant | Patrika News
अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ को 100 करोड़ की चपत लगाने वाले बालासाहब को मुंबई जेल से ले आई पुलिस, बेटा भुवनेश्वर तो बहू है दुर्ग जेल में

Chitfund Company : चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को प्रोडक्शन वारंट पर कोतवाली पुलिस लाई अंबिकापुर, मुबई कोर्ट ने 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति कराई है जब्त

अंबिकापुरJun 29, 2019 / 05:18 pm

rampravesh vishwakarma

Chitfund company

Chitfund company director

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के लोगों के 100 करोड़ से अधिक रुपए ठगी करने वाले एक चिटफंड कंपनी (Chitfund Company) के डायरेक्टर बालासाहब भापवार को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने मुंबई जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। सरगुजा जिले में कंपनी द्वारा करीब 60 लाख रुपए की ठगी की गई थी।
इसकी रिपोर्ट वर्ष 2015 में थाने में दर्ज की गई थी। देश के कई राज्यों में यह चिटफंड कंपनी (Chitfund Company) संचालित थी। धोखाधड़ी के मामले उक्त कंपनी का डायरेक्टर मुंबई जेल (Mumbai jail) में बंद था, जबकि उसका बेटा ओडिशा के भुवनेश्वर जेल में और बहू दुर्ग जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें
पूर्व सीएम रमन के पुत्र, राजनांदगांव महापौर और विधायक के खिलाफ हुई एफआईआर, तीनों इस चिटफंड कंपनी के थे स्टार प्रचारक


अंबिकापुर के जोड़ा पीपल के समीप पूर्व साईंक्सार प्रॉपर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी (Chitfund Company) संचालित थी। इस कंपनी द्वारा कम समय में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से पैसे जमा कराए गए थे। झांसे में आकर जिले के लोगों ने करीब 60 लाख रुपए कंपनी में लगाए थे। इसके बाद रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई थी।
इस मामले में 7 दिसंबर 2015 को कंपनी में रुपए जमा करने वालों द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच पश्चात पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर महाराष्ट्र के पूणे निवासी बालासाहब भापकर 50 वर्ष के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज उसकी खोजबीन में लगी थी।
यह भी पढ़ें
इंजेक्शन लगाने आई नर्स को देख युवक ने शुरु कर दी ये हरकत, फिर जो हुआ वह है हैरान करने वाला

इसी बीच पुलिस को पता चला कि वह धोखाधड़ी के मामले में मुंबई जेल में बंद है। कुछ दिन पूर्व कोरिया जिले की पटना पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट (Production warrant) पर लेकर आई थी। उन्होंने जब मुंबई जेल (Mumbai Jail) को आरोपी को सुपुर्द किया तो अंबिकापुर कोतवाली पुलिस भी मुंबई पहुंची। 29 जून को पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

देशभर में फैला रखा था जाल
बालासाहब ने महाराष्ट्र, गुजरात, मुंबई, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में चिटफंड कंपनी खोल रखी थी। सभी जगहों से वह लोगों के अरबों रुपए ठग चुका है। उसके ऊपर देशभर के थानों में 45 से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह मुंबई जेल में बंद है। वहीं उसका बेटा शशांक भापकर ओडिशा के भुवनेश्वर जेल तो बहू वंदना भापकर दुर्ग जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें
आधी रात किराए के मकान में रहने वाली युवती से मिलने पहुंचे 2 युवक, पड़ोसियों ने देख लिया तो कर दी हैवानियत


30 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
आरोपी बालासाहब ने ठगी से इतनी संपत्ति बना ली है कि इसे जानकर लोग हैरान रह जाएं। महाराष्ट्र में उसका 1200 एकड़ जमीन व पानी फैक्टरी संचालित है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी उसने चल-अचल संपत्ति बना रखी है। मुंबई कोर्ट द्वारा उसकी 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कराई गई है।
सरगुजा की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Hindi News / Ambikapur / छत्तीसगढ़ को 100 करोड़ की चपत लगाने वाले बालासाहब को मुंबई जेल से ले आई पुलिस, बेटा भुवनेश्वर तो बहू है दुर्ग जेल में

ट्रेंडिंग वीडियो