scriptCG murder: शराब पीकर पिता करता था मारपीट, नाराज बेटे ने सिर पर दे मारी ईंट, डंडे से भी बेदम पीटा, मौत | CG murder: son murdered his drunken father | Patrika News
अंबिकापुर

CG murder: शराब पीकर पिता करता था मारपीट, नाराज बेटे ने सिर पर दे मारी ईंट, डंडे से भी बेदम पीटा, मौत

CG murder: ईंट व डंडे के प्रहार से पिता गंभीर रूप से हो गया था घायल, घर पर ही काफी देर पड़े रहने से बिगड़ गई हालत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ दिया दम

अंबिकापुरJun 26, 2024 / 07:39 pm

rampravesh vishwakarma

CG murder
अंबिकापुर. CG murder: पिता द्वारा शराब के नशे में घरवालों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने से परेशान पुत्र ने 24 जून को पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। इसके बाद उसने डंडे से भी बेदम पिटाई कर दी। गंभीर हालत में काफी देर बाद उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। यहां उसकी मौत हो गई। इस मामले (Father murder) में मणिपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठपारा निवासी इंदर लाल कुजूर अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी व बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था। इससे घर वाले परेशान थे। 24 जून की रात को इंदर लाल शराब पीकर घर आया और विवाद करने लगा। इस दौरान उसका बेटा सागर कुजूर भी घर पर ही था।
CG murder
पिता द्वारा घर वालों से बार-बार विवाद करने से तंग होकर गुस्से में पिता के सिर पर ईंट दे मारा। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद बेटे ने गुस्से में पिता की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें
ACB arrested ASI: एसीबी की टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रुपए

अस्पताल में हो गई थी मौत

सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण पिता जमीन पर ही पड़ा रहा। वहीं बेटा पिता की पिटाई कर घर से बाहर चला गया। देर रात जब वह वापस लौटा तो पिता जमीन पर घायल अवस्था में ही पड़ा था। यह देख वह पिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (CG murder) हो गई।
यह भी पढ़ें
CG murder: लेट घर आने पर छोटे भाई को लगाई डांट, थप्पड़ भी मारा, गुस्से में बड़े भाई की तलवार मारकर हत्या

आरोपी को भेजा गया जेल

मामले में मणिपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे सागर कुजूर (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट व डंडा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Hindi News/ Ambikapur / CG murder: शराब पीकर पिता करता था मारपीट, नाराज बेटे ने सिर पर दे मारी ईंट, डंडे से भी बेदम पीटा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो