अंबिकापुर/लखनपुर. सरगुजा जिले में रविवार को 10 घंटे के भीतर बाइक लूट की 2 घटनाएं हुईं। सीतापुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े 2 बदमाशों लिफ्ट मांगा और कट्टे की नोक पर युवक की बाइक लूटकर (CG loot) फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। रविवार की देर रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने युवक को बेदम पीटा और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे पैरावट में फेंक दिया, फिर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। पीडि़त युवक को इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसंगा के बगदेवा निवासी सिमरत राम पिता मुन्नू राम उरांव उम्र 35 वर्ष रविवार की रात 8.30 बजे रिश्तेदार के घर लखनपुर के झिनपुरी पारा गया था। यहां से वापस अपने घर जा रहा था।
पुराना नगर पंचायत कार्यालय के समीप 4-5 नकाब पोश बदमाशों ने रास्ता रोका और युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान बदमाश युवक को गंभीर स्थिति में पैरावट में फेंक दिया और उसकी बाइक (CG loot) लूटकर फरार हो गए।
घायल युवक किसी तरह चलते हुए थोड़ा दूर आगे बढ़ा रात करीब 3 बजे स्थानीय लोगों की मामले की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने उसकी मदद (CG loot) की और उसे घर तक छोड़ा।
उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के चेहरे और हाथ पैर में चोटे के निशान हैं। सूचना पर लखनपुर पुलिस मामले की जांच की और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरभावना निवासी शहाबू उम्र 23 वर्ष रविवार को बाइक से नल-जल योजना का काम देखने ग्राम डुमरभावना जा रहा था। इसी बीच दोपहर करीब 3.30 बजे रास्ते में बमलाया व काराबेल के बीच 2 युवकों ने लिफ्ट मांगने के बहाने उसे रोका।
बाइक रोकते ही एक युवक ने उसके सिर पर कट्टा सटाकर गोली (CG loot) मारने की धमकी दी। फिर दोनों उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Hindi News / Ambikapur / CG loot: सरगुजा में 10 घंटे में लूट की दो वारदात: पहले में लिफ्ट मांगकर सिर पर अड़ा दिया कट्टा, दूसरे में बेदम पीटा और फेंका