अंबिकापुर. CG crime news: अंबिकापुर में अपराधी बेखौफ हैं। आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की रात शहर के मायापुर स्थित वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के साथ बदमाशों (CG crime news) ने गाली-गलौज की। इसके बाद उनके घर पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने घर के खिडक़ी-दरवाजे को तोड़ दिया। घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट तक ले गई। ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे।
शहर के मायापुर निवासी सतीश बारी वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद हैं। रविवार की रात को मोहल्ले के गणेश उर्फ गोलू नशे में धुत होकर पार्षद के घर पहुंचा और कहा कि मेरा किसी से विवाद (CG crime news) हो गया है। आप मेरे साथ चलिए। पार्षद ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर पार्षद के साथ गाली-गलौज करने लगा।
इसके बाद पार्षद थाना पहुंचकर गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे थे। तभी गणेश ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ पार्षद के घर पर हमला कर दिया। सभी लाठी-डंडे व तलवार से लैस थे। बदमाशों ने पार्षद के घर के दरवाजे, खिडक़ी को तोड़ डाला है।
घर पर हमले की जानकारी मिलने पर पार्षद वापस आए और डरे सहमे अपने परिवार को शांत कराया। इसके बाद पुन: बड़ी संख्या में कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे और पार्षद के घर हमले (CG crime news) की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश कोरवा उर्फ गोलू, प्रभू साहू व रितेश पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 191 (1), 296, 351 (3), 115 (2), 324 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पार्षद के घर पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी ने कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मामले (CG crime news) की जांच की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बदमाशों ने लाठी डंडे से लैस होकर तोडफ़ोड़ की है।
CG crime news: नहीं करेंगे गुंडागर्दी
पार्षद के साथ गाली गलौज करने व घर पर तोडफ़ोड़ (CG crime news) करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को कोतवाली से जुलूस की शक्ल में पैदल ही चलाते हुए कोर्ट लाई, ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और लोग इनसे न डरें। वहीं इस दौरान तीनों आरोपी बोल रहे थे-अब हम गुण्डागर्दी नहीं करेंगे।
Hindi News / Ambikapur / CG crime news: बदमाशों ने पार्षद के घर की तोडफ़ोड़, पुलिस ने 3 आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस