scriptCG bus accident: स्टेट हाइवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, कांच तोडक़र निकाला गया बाहर | CG bus accident: Bus overturned on the state highway, 8 passenger injured | Patrika News
अंबिकापुर

CG bus accident: स्टेट हाइवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, कांच तोडक़र निकाला गया बाहर

CG bus accident: अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही बस हुई हादसे का शिकार, बस में सवार थे 40-50 यात्री, पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर पहुंचाया अस्पताल

अंबिकापुरJul 10, 2024 / 06:49 am

rampravesh vishwakarma

CG bus accident
CG bus accident: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रेणुकूट जा रही बस फुलीडूमर घाट से उतरते ही पलट गई। इस दौरान बस में 40-50 यात्री सवार थे। बस पलटते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस (CG bus accident) की कांच तोडक़र यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में 8 यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

अंबिकापुर से मंगलवार की सुबह यात्रियों को लेकर छाबड़ा बस रेणुकूट जा रही थी। बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे। बस वाड्रफनगर से आगे फुलीडूमर घाट पार कर नीचे उतरी ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 8 यात्री घायल हो गए।
CG bus accident
बताया जा रहा है कि बस की गति धीमी थी, इस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बसंतपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद की।
यह भी पढ़ें
CG teacher slaps case: शिक्षिकाओं से बद्सलूकी और पेड़ कटवाना प्राचार्य को पड़ा भारी, कमिश्नर ने दी ये सजा

कांच तोडक़र निकाला गया बाहर

कई यात्री बस (CG bus accident) के भीतर ही फंसे थे, ऐसे में पुलिस ने बस की कांच तोडक़र उन्हें बाहर निकाला। हादसे में घायल 8 यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, इस वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।
CG bus accident

स्टेयरिंग हो गया था फेल

बताया जा रहा है कि घाट से उतरने के दौरान अचानक बस का स्टेयरिंग जाम (CG bus accident) हो गया था, इस वजह से ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस खेत में पलट गई। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को रेणुकूट व अन्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।

Hindi News / Ambikapur / CG bus accident: स्टेट हाइवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, कांच तोडक़र निकाला गया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो