मृतिका के पिता ग्राम रेवटी गोवर्धनपुर निवासी देवसाय ने बताया कि उसकी पुत्री नेहा सोनहा 28 वर्ष ने ९ वर्ष पूर्व बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी ट्रक चालक रामप्रसाद अगरिया से प्रेम विवाह किया था। शुरु में तो सब ठीक रहा, 2-3 साल बाद पति आए दिन उससे मारपीट और प्रताडि़त करने लगा।
दरवाजे पर कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था आरोपी
मृतिका के पिता ने बताया कि आग लगने की जानकारी पर पड़ोसी पहुंचे तो देखा कि रामप्रसाद अगरिया कुल्हाड़ी लेकर दरवाजे पर खड़ा है। हिम्मत जुटाकर सभी किसी तरह घर में घुसे और आग बुझाकर नेहा को बताया।
पूछताछ के समय आरोपी था अस्पताल में
मृतिका के पिता देवसाय का कहना है कि नेहा के साथ आए दिन मारपीट की घटना सामने आने के बाद गांव में पंचायत भी हुई थी। इस दौरान आरोपी रामप्रसाद अगरिया को समझाइश दी थी। इसके बाद उम्मीद थी कि दोनों अच्छे से रहेंगे। उनकी बेटी ऐसी हैवानियत का शिकार हो जाएगी, यह कल्पना उन्होंने नहीं की थी।
पत्नी की मौत के बाद भागा पति
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में सोमवार की रात 8.30 बजे के लगभग जैसे ही नेहा के दम तोडऩे की जानकारी पति को मिली वह भागने लगा। मौजूद मृतिका के पिता व अन्य ने उसे पकड़ा और बाइक पर बैठाने लगे तभी वह उन्हें झटका देकर बाइक से कूदा और फरार हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।
महिला ने पति पर लगाया था आरोप
ग्राम मदनपुर की एक महिला पर पेट्रोल डालकर पति द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। महिला ने पति पर जलाने का आरोप लगाया है। इलाज के दौरान महिला के मौत की जानकारी मिली है। अस्पताल में उसका पति भी गया था, जो पत्नी की मौत के बाद फरार हो गया है। अंबिकापुर से मर्ग डायरी आने पर मामले में अपराध दर्ज कर जांच, विवेचना में लिया जाएगा।
डाकेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर