सरगुजा जिले के लखनपुर थाने में पूर्व एल्डरमैन व क्षेत्र के भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता द्वारा जन्मदिन पर केक काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पुलिस द्वारा लखनपुर के व्यवसायियों की थाने में पिछले दिनों बैठक बुलाई गई थी।
टीएस बोले- यह सर्वथा अनुचित
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का इस मामले में कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। चाहे भाजपा के नेता हों या कांग्रेस के। किसी भी शासकीय कार्यस्थल में निजी आयोजन सर्वथा अनुचित है। इस मामले में थाना प्रभारी को चेतावनी देनी चाहिए।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया ऐसा
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर थाने में व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान एक व्यवसायी द्वारा वहां केक लाया गया था। पुलिस ने बुलवाकर केक नहीं काटा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ऐसा किया गया।