अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम जगदीशपुर में मंगलवार की शाम को एक युवक ने अपने भाई व मां के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इससे दोनों का चेहरा झुलस गया है। हालांकि एसिड (Acid attack) टाइल्स साफ करने वाला था, इस वजह से ज्यादा गहरा जख्म नहीं हुआ। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले में मणिपुर पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज की है। आरोपी युवक ने अपने भाई व मां पर मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर निवासी संजू राजवाड़े का मंगलवार की शाम को धान बंटवारे को लेकर मां शिमला बाई व भाई विजय राजवाड़े से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। इस दौरान गुस्से में संजू राजवाड़े ने टाइल्स साफ करने के लिए रखा गया एसिड मां व भाई के चेहरे पर फेंक दिया।
इससे दोनों का चेहरा झुलस गया। हालांकि टाइल्स साफ करने की एसिड (Acid attack) होने के कारण जख्म गहरा नहीं हुआ। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मामले में विजय राजवाड़े ने अपने भाई संजू राजवाड़े के खिलाफ मणिपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने एसिड अटैक की धारा 124 (1) व मारपीट की धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मामले में संजू राजवाड़े ने अपने भाई विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट से संजू के सिर में चोट आई है। संजू राजवाड़े (Acid attack) की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के खिलाफ धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Hindi News / Ambikapur / Acid attack: धान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मां और बड़े भाई के चेहरे पर फेंका एसिड, झुलसे दोनों