scriptयुवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई ये सच्चाई तो… | 1.80 lakh swindle from young man in the name of job | Patrika News
अंबिकापुर

युवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई ये सच्चाई तो…

Swindle : युवती ने कहा था कि मेरा भाई रायपुर महानदी में करता है काम, इसके बाद दे दिया था एक युवक का मोबाइल नंबर

अंबिकापुरJul 10, 2019 / 08:29 pm

rampravesh vishwakarma

Swindle

Swindle

अंबिकापुर. चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने राजमिस्त्री से 1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे। 5 माह बाद भी उसने न नौकरी लगवाई और न ही उसका पैसा वापस कियाा। राजमिस्त्री ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (Swindle) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले के दरिमा थानांतर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी भोला मिंज राजमिस्त्री का काम करता है। वह फरवरी माह में शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित गुडलक दुकान में चपरासी की नौकरी (Swindle) के लिए फार्म भर रहा था। इस दौरान जशपुर के राहुल और उसकी बहन अल्मा तिर्की मिले।
यह भी पढ़ें
ओएलएक्स पर कार बेचने की जानकारी डाली तो हो गई फौजी से डील, फिर मैसेज देखते हुए बदहवास भागा एटीएम और…

अल्मा तिर्की ने बताया कि मेरा भाई राहुल रायपुर महानदी में काम करता है। वह वहां चपरासी की नौकरी (Swindle) लगवा देगा। इसके लिए उसने जशपुर के बलराम राम पिता सुधु राम का मोबाइल नंबर दिया और बात करने को बोली।
जब उसने बलराम से बात कि तो उसने कहा कि नौकरी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। उसके झांसे में आकर भोला ने 6 बार में 1 लाख 80 हजार रुपए बलराम के खाते में डाल (Swindle) दिया।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ को 100 करोड़ की चपत लगाने वाले बालासाहब को मुंबई जेल से ले आई पुलिस, बेटा भुवनेश्वर तो बहू है दुर्ग जेल में


5 महीने बाद भी नहीं लगी नौकरी
5 माह बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने बलराम से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। जब उसने रुपए वापस करने की बात कही तो रुपए देने से भी इनकार कर दिया।
ठगी (Swindle) की आशंका होने पर उसने मामले की रिपोर्ट बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बलराम राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

Hindi News / Ambikapur / युवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई ये सच्चाई तो…

ट्रेंडिंग वीडियो