scriptUP By-Poll 2024: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर वार, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का वायरल हो रहा पोस्टर कर दी ऐसी अपील? | Patrika News
अम्बेडकर नगर

UP By-Poll 2024: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर वार, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का वायरल हो रहा पोस्टर कर दी ऐसी अपील?

UP By- Poll 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। कटेहरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया।

अम्बेडकर नगरNov 08, 2024 / 10:26 am

Mahendra Tiwari

UP By-Poll 2024
UP By-Poll 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा, सपा और बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। यह विधानसभा उपचुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों ने जातिगत समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है। अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर कभी मायावती के खास रहे पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी ने पोस्टर लगाकर एक ऐसी अपील किया हैजो पूरे विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया है।
UP By-Poll 2024: अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने पोस्टर लगाकर मतदाताओं से एक मार्मिक अपील किया है।

जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव को खुद के जीवन मरण से जोड़ते हुए लिखा है ‘या तो अबकी जिताय दा… या फिर टिकठी पर लिटाय दा’, यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नेता कोई भी हो चुनाव लड़ने के लिए हर हाथ कांड अपनाते हैं। बसपा सरकार में मंत्री रहे धर्मराज निषाद तीन बार इस विधानसभा सीट से विधायक बन चुके हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद अकबरपुर से चुनाव लड़े। लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अयोध्या और जौनपुर चुनाव लड़े। लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। अब वह लौट कर एक बार फिर कटेहरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024: कटेहरी विधानसभा सीट पर सिर्फ एक बार जीती भाजपा, सपा दे रही सीधी टक्कर, जानें समीकरण

कटेहरी विधानसभा की फैक्ट फाइल

अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीते करीब चार चुनाव से जातीय समीकरण हावी रहा है। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 400875 है।
जिसमें 210568 पुरुष, 190306 महिला तथा एक थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। वहीं 18 से 19 साल के 7667 युवा मतदाता है। यहां पर कुल मतदान केदो की संख्या 280 है। इन 280 मतदान केंद्रों को मिलाकर 425 मतदेय स्थलों पर चुनाव होगा।

Hindi News / Ambedkar Nagar / UP By-Poll 2024: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर वार, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का वायरल हो रहा पोस्टर कर दी ऐसी अपील?

ट्रेंडिंग वीडियो