उल्लेखनीय है कि रेलवे जंक्शन के सामने दोनों तरफ आधी से अधिक सडक़ अतिक्रमियों ने घेर रखी है। जंक्शन के बाहर आते ही जिला कलक्टर के आवास की तरफ जाने वाली रोड की शुरूआत में कहीं ठेले कहीं ढाबे वालों ने अवैध कब्जा कर लिया। कहीं खो खो लगा दिए गए। रोड के किनारे दूर तक अवैध रूप से जीपों का जमावड़ा रहने लगा।
इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया तो नगर परिषद की ओर से दो बार बड़ी कार्रवाई की गई। उसके बाद कुछ जगह खाली हुई है। जिसके कारण इस रोड से यातायात कुछ सुगम हुआ है। लेकिन एक-दो दिन बाद वापस अतिक्रमी पुराने ठिकाने पर जम जाते हैं। जिसके कारण पहले जैसे हालात हो जाते हैं। वाहनों को सडक़ पर निकलने की पर्याप्त जगह नहीं मिलती। ठेले व खोखों के आगे वाहन खड़े रहने से जाम लगते रहते हैं। जैसे ही ट्रेन आती है तो दोनों तरफ की रोड ही रुक जाती है। उस दौरान लगने वाले जाम को खुलवाने के लिए आमजन को ही मशक्कत करनी पड़ती है।
एक तरफ की रोड रुकी रहने लगी रेलवे जंक्शन से सामने डिवाइडरनुमा रोड एक तरफ से ऑटो वालों ने रोक रखी है। अधिकतर समय उस रोड पर ऑटो खड़े रहते हैं। जिसके कारण दोनों तरफ के वाहन एक ही साइड से निकलते है। जाम लगने की यह बड़ी वजह है। इन ऑटो रिक्शा को सडक़ से हटाने वाला कोई नहीं है।
जल्दी लगाएंगे यातायात पुलिसकर्मी रेलवे जंक्शन के बाहर दो यातायात पुलिसकर्मी लगाने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि सडक़ पर वाहन खड़े करने वालों को हटाया जा सके। जिससे काफी व्यवस्था पटरी पर रहेगी।
बालाराम, यातायात निरीक्षक, अलवर