scriptबाहर से दिख रहा था मतदान केंद्र, अंदर शादी की तैयारी | The polling centre was visible from outside, wedding preparations were going on inside | Patrika News
अलवर

बाहर से दिख रहा था मतदान केंद्र, अंदर शादी की तैयारी

शहर में एक मतदान केंद्र ऐसा भी था, जो बाहर से पोलिंग बूथ जैसा नजर आ रहा था और अंदर शादी समारोह की तैयारी चल रही थी।

अलवरApr 20, 2024 / 04:46 pm

jitendra kumar

शहर में एक मतदान केंद्र ऐसा भी था, जो बाहर से पोलिंग बूथ जैसा नजर आ रहा था और अंदर शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। एक बार तो मतदाता भी यह नजारा देख कर अचंभित हो गए। दरअसल, अंबेडकर नगर का सामुदायिक भवन 19 अप्रेल को शादी के लिए बुक था। यहां अंबेडकर नगर क्षेत्र का मतदान बूथ भी था। ऐनवक्त पर केंद्र को बदलकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। लेकिन मतदान की सामग्री नहीं हटाई गई। इसलिए लोग यहां पर्ची लेकर मतदान करने पहुंचें।

Hindi News / Alwar / बाहर से दिख रहा था मतदान केंद्र, अंदर शादी की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो