इस तरह दायर हुई याचिका
एनजीटी में याचिका दायर करने वाले राजेंद्र तिवारी का कहना है कि प्रशासन ने सरिस्का के नाम 57 हजार हेक्टेयर जमीन कर दी है। अब इस जमीन पर बने होटल-रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई करनी होगी। यह इलाका वन्यजीवों के संरक्षण के लिए है। एनजीटी के आदेश का पालन अफसरों को करवाना होगा।सरिस्का के कोर, बफर एरिया में जो होटल व रेस्टोरेंट आए हैं, उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित एसडीएम को आदेश दिए गए हैं। साथ ही वह रिपोर्ट भी देंगे। – मुकेश कायथवाल, एडीएम प्रथम