scriptतीन बहनों का इकलौता भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था, सिलीसेढ़ झील में डूबने से हो गई मौत | The only brother of three sisters had come to visit with friends, died | Patrika News
अलवर

तीन बहनों का इकलौता भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था, सिलीसेढ़ झील में डूबने से हो गई मौत

बहरोड़. क्षेत्र के तसींग गांव से सोमवार शाम को चार दोस्त एक बाइक पर सवार होकर सिलीसेढ़ घूमने आए। यहां सिलीसेढ़ झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने करीब 19 घंटे बाद शव को झील से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

अलवरJun 29, 2022 / 01:42 am

Kailash

तीन बहनों का इकलौता भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था, सिलीसेढ़ झील में डूबने से हो गई मौत

तीन बहनों का इकलौता भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था, सिलीसेढ़ झील में डूबने से हो गई मौत


बहरोड़. क्षेत्र के तसींग गांव से सोमवार शाम को चार दोस्त एक बाइक पर सवार होकर सिलीसेढ़ घूमने आए। यहां सिलीसेढ़ झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने करीब 19 घंटे बाद शव को झील से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि बहरोड़ के गांव तसींग निवासी संदीप प्रजापत (28) पुत्र लक्ष्मण प्रजापत सोमवार शाम को अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सिलीसेढ़ घूमने आया था। चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से सिलीसेढ़ पहुंचे थे। वहां उन्होंने शराब पी। इसके बाद युवक संदीप कपड़ों सहित पाल से सिलीसेढ़ झील में कूद गया और इसके बाद वह ऊपर नहीं आया। अचानक हुई घटना से उसके दोस्त घबरा गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया, लेकिन तब तक अंधेरा हो गया और सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।
मंगलवार को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सिलीसेढ़ झील पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 25 लोगों की टीम कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन में लगी रही। दोपहर करीब दो बजे युवक संदीप का शव सिलीसेढ़ झील के तल में मिला। शव को झील से बाहर निकालकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कार्रवाई के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पिता व बड़े भाई की हो चुकी मौत : ग्रामीणों ने बताया कि सन्दीप कुमार के पिता व बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं घर में कमाने वाला सिर्फ सन्दीप ही था। मृतक की कमाई से ही घर का खर्च चल रहा था।
साइकिल से करतब दिखाता था संदीप
पुलिस ने बताया कि मृतक संदीप अविवाहित था और वह साइकिल से करतब दिखा लोगों को मनोरंजन कर पैसा कमाता था। उसके दोस्त भी इसी तरह का काम करते हैं। मृतक संदीप की बुजुर्ग मां है एवं तीन बहनों का इकलौता भाई है। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है।

Hindi News / Alwar / तीन बहनों का इकलौता भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था, सिलीसेढ़ झील में डूबने से हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो