scriptअगस्त का महीना छुट्टियों है भरा… लगभग आधा महीना निकलेगा मौज में   | The month of August is full of holidays... almost half the month will be spent in fun | Patrika News
अलवर

अगस्त का महीना छुट्टियों है भरा… लगभग आधा महीना निकलेगा मौज में  

इस महीने में कर्मचारियों को केवल 18 दिन ही काम करना पड़ेगा। छुट्टियों को मिलाकर पूरे महीने 13 दिन का अवकाश रहेगा।

अलवरAug 03, 2024 / 12:11 pm

Rajendra Banjara

August Holidays 2024: सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त का महीना छुट्टियों भरा है। इस महीने में कर्मचारियों को केवल 18 दिन ही काम करना पड़ेगा। स्वतंत्रता दिवस, राखी, जन्माष्टमी सहित कई त्योहार इस महीने मनाए जाएंगे। इसके अलावा विश्व आदिवासी दिवस का भी राजपत्रित अवकाश रहेगा। इस तरह शनिवार और रविवार की नौ छुट्टियों को मिलाकर पूरे महीने 13 दिन का अवकाश रहेगा।

…तो सीधे पांच दिन की मौज

खास बात यह है कि 15 अगस्त को गुरुवार है। अगर कर्मचारी अगले दिन 16 अगस्त को अवकाश पर रहता है तो 19 अगस्त रक्षाबंधन तक पांच छुट्टी पड़ेंगी। कई कर्मचारियों ने प्लान भी बना लिया और छुट्टी का प्रार्थना पत्र भी लगा दिया है। लगातार इन पांच छुट्टियों पर लोगों ने बाहर घूमने का भी प्लान बनाया है।

अक्टूबर- नवंबर में भी छुट्टियों की भरमार

अगस्त के बाद अक्टूबर और नवंबर में भी कई सरकारी अवकाश रहेंगे। इन दो महीनों में दशहरा, नवरात्र स्थापना, दिवाली, गोवर्धन, भैया दूज सहित कई त्योहार आएंगे। ऐसे में इन दो महीनों की शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला लिया जाए तो पूरा एक महीना अवकाश रहेगा।

ये हैं राजपत्रित अवकाश

9 अगस्त- आदिवासी दिवस
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- रक्षाबंधन
26 अगस्त- जन्माष्टमी

समय पर करवा लें अपना काम

इन छुट्टियों से भले ही कर्मचारियों को फायदा हो, लेकिन आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले और आमजन से जुड़े अन्य विभागों में काम कराने वाले लोगों को समय पर अपना काम करवाना होगा, नहीं हो अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।

Hindi News / Alwar / अगस्त का महीना छुट्टियों है भरा… लगभग आधा महीना निकलेगा मौज में  

ट्रेंडिंग वीडियो