परियोजना में रिहायशी फ्लैटों के अतिरिक्त व्यावसायिक क्षेत्र, खेलकूद का स्थान, मंदिर, 24 घंटे पावर बैकअप, दिन और रात सुरक्षा, निर्वाण रूप से जल आपूर्ति जैसी कई सुविधा भी विकसित की जा रही है। निर्माण एवं विकास कार्य अंतिम चरण में हैं। यहां से भगत सिंह चौराहा 3.5 किमी, रेलवे स्टेशन 3 किमी के दायरे में है।
आवेदन 5 से शुरू होकर 15 जनवरी को समाप्त हो रही है। आवेदक आईडी पर लॉगिन कर पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक सैंपल लैट की विजिट की जा सकती है। आवंटन 16 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से होंगे। आवंटियों को 1.80 लाख रुपए तक सब्सिडी की पात्रता भी होगी। अधिक जानकारी को 9928054031 संपर्क करें।