इन्होंने इतिहास शिक्षक के रूप में हर साल 100 फीसदी तक परिणाम दिया है। इनको अध्यापन कार्य कराते-कराते 18 साल गुजर गए हैं। इन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को भी तैयार किया है जो आज राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। नवाचार में विद्यार्थियों की बालिका सशक्तिकरण के लिए वीर बालिका टुकड़ी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की जिज्ञासा की क्षमता पैदा करने के लिए जीएसएलवी रॉकेट को 15 अगस्त को एक मॉडल को लांच कर दिया गया है जिसके माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में तरह-तरह के सिद्धांतों के बारे में बच्चों को सिखाया जा रहा है।
Teacher’s Day 2022 : सबसे अच्छे शिक्षक किताब से नहीं,अनुभव से पढ़ाते हैं, ऐसा क्यों जानते है?
वहीं कई विद्यालयों में आधुनिक लैबों को भी निर्माण कराया गया है।जिससे विद्यार्थी आसानी से प्रैक्टिकल कर सकें। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों तक शिक्षा को जागृत कर रहे हैं।