मकानों का लेवल सड़क से नीचा पुरानी और नई बसावट में कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा क्षेत्र होने से पानी भरने की समस्या निरंतर बनी रहती है। बार-बार सड़क निर्माण से पुरानी आबादी के मकानों का स्तर सड़क की तुलना में नीचे हो जाने से घरों में पानी भरने की समस्या अधिकतर कॉलोनीयों में है। गुर्जर मोहल्ला, कजोड़ी मोहल्ला, महाशय कॉलोनी, अजीराम कॉलोनी सहित कई वार्डों के घरों में पानी भर जाता है। थोड़ी सी बारिश में सड़कऊफान मारती हुई तालाब बन जाती है।
आश्वासन अभी अधूरा सीवरेज के मामले में पालिका के एक कार्यक्रम में विधायक रमेश खींची ने भी कस्बा खेरली के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए इसे आवश्यक बताकर शीघ्र इसे स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्य धरातल पर नजर नहीं आया है। इस बाबत पालिकाध्यक्ष संजय गीजगढिया ने अब प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल राठौर से मुलाकात कर नगर पालिका खेरली के लिए सीवरेज लाइन स्वीकृत करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार विधायक ने भी इसे बजट में रखा है।
जल्दी सफलता मिलेगी नगरपालिका, खेरली अध्यक्ष संजय गीजगढिया का कहना है कि सीवरेज लाइन पालिका की महती आवश्यकता है। फिलहाल फाइल उच्च स्तर पर विचाराधीन है। विधायक भी प्रयास कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वाशन दिया है। जल्दी सफलता मिलेगी।
…………… यह मेरी प्राथमिकता में है विधायक, कठूमर रमेश खींची का कहना है कि खेरली कस्बे में सीवरेज लाइन बनने से बहुत सी समस्याओं का निदान हो जाएगा। मैंने सीवरेज के बजट के लिए सरकार को लिखकर दे रखा है। यह मेरी प्राथमिकता में है।