राजस्थान पत्रिका और Patrika.com ने 5 फरवरी के अंक में चुपके से पुराने आवेदन स्थगित, नयों को किया बूथों का आवंटन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद आमजन को सरस व नगर परिषद की ओर से बूथ आवंटन जारी करने की सूचना मिली। मंगलवार को सरस डेयरी कार्यालय जाकर काफी लोग आवेदन लेकर भी आए हैं। इधर कांग्रेस के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा ने नगर परिषद प्रशासन से बूथ आवंटन करने के बारे में जानकारी मांगी है। अब तक नगर परिषद की ओर से जिनको एनओसी जारी की गई है उनके आवंटन निरस्त करने को भी कहा गया है।
पहले आओ पहले पाओ सरस ने बूथ आवंटन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की है। सरस डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि महिला आवेदक जिस जगह बूथ लगाना चाहते हैं वहां की जगह का नक्शा सरस डेयरी के आवेदन के साथ जमा कराएं। उसके बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले यातायात पुलिस व नगर परिषद से एनओसी लेनी होगी। उसके बाद राशि जमा होने पर बूथ का आवंटन किया जाएगा।