scriptRoad Accident: राजस्थान में यहां जनवरी माह में हुई 10 लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा अभियान का भी नहीं दिखा असर | Rajasthan road accident 10 people died in Behror, Rajasthan in the month of January | Patrika News
अलवर

Road Accident: राजस्थान में यहां जनवरी माह में हुई 10 लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा अभियान का भी नहीं दिखा असर

Rajasthan Road Accident: जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हुई है। यह दुर्घटनाएं तब हुई जब सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

अलवरJan 27, 2025 / 08:01 am

Anil Prajapat

accident
बहरोड़। जनवरी माह में बहरोड़ क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिनमें दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे अधिक सड़क दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है।
जहां पर जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि सदर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की मौत हुई है। यह दुर्घटनाएं तब हुई जब सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन की और से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। लेकिन बहरोड़ में सड़क सुरक्षा माह के दौरान ही सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगो की मौत हो चुकी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई सबसे अधिक सड़क दुर्घटना

एक जनवरी से 24 जनवरी के बीच सबसे अधिक सड़क दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है।यहां पर इस वर्ष महज 24 दिनों में ही 9 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पुलिस आंकड़ों पर गौर करे तो सड़क दुर्घटना में मरने वाले अधिकतर बाइक सवार ही है। जिनकी सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई है।

पुलिस की नहीं दिख रही सख्ती

सड़क सुरक्षा माह अभियान के दौरान पुलिस की ओर से भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है।

हादसे के ये चार मामले

1. शहर के बाइपास सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी।

2. नेशनल हाईवे पर दहमी फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी।
3. क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में 13 जनवरी को सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।

4. 12 जनवरी को नेशनल हाईवे पर दादा की ढाणी के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे पैदल राहगीर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में तेज रफ्तार का कहर, 2 हादसों में मां-बेटी सहित 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर

ये बोले डीएसपी

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों के साथ ही आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस थानों को भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
-कृतिका यादव, डीएसपी बहरोड़

Hindi News / Alwar / Road Accident: राजस्थान में यहां जनवरी माह में हुई 10 लोगों की मौत, सड़क सुरक्षा अभियान का भी नहीं दिखा असर

ट्रेंडिंग वीडियो