scriptRajasthan Accident: जनवरी में ही लगी थी नौकरी, सिर के ऊपर से निकला ट्रोले का टायर, बूढ़े पिता की टूट गईं उम्मीदें | young man died in a road accident in Ajmer, Rajasthan | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Accident: जनवरी में ही लगी थी नौकरी, सिर के ऊपर से निकला ट्रोले का टायर, बूढ़े पिता की टूट गईं उम्मीदें

Ajmer Road Accident: मृतक की 2 जनवरी को लगी थी नौकरी, बिरला सिटी वाटर पार्क के सामने सर्विस लेन पर ट्रोले ने कुचला

अजमेरJan 25, 2025 / 11:10 am

Rakesh Mishra

ajmer road accident

पत्रिका फोटो

Ajmer Accident: राजस्थान में सड़क सुरक्षा को लेकर सुरक्षा माह ‘परवाह’ चलाया जा रहा है, इसके बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही। अजमेर के परबतपुरा बायपास बिरला सिटी वाटर पार्क के सामने सर्विस लेन में एक ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ बैठे युवक के मामूली चोट आई।
गेगल थाना क्षेत्र के भूडोल गांव निवासी सुरेन्द्रसिंह रावत(24) बाइक पर माखुपुरा रीको एरिया में काम पर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर साथी श्रमिक भी था। परबतपुरा बायपास स्थित बिरला सिटी वाटर पार्क के सामने सर्विस लेन पर ट्रोले के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। ट्रोले का टायर बाइक और सुरेन्द्र के सिर के ऊपर से गुजर गया।

दुर्घटनास्थल पर मौत

सुरेन्द्र की दुर्घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथी के मामूली चोट आई। ट्रोले का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। आदर्शनगर थाना पुलिस ने शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर ट्रोला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया।
हादसे ने सुरेन्द्र के किसान पिता प्रतापसिंह रावत की उम्मीद तोड़ दी। प्रताप सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र ने 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रीकल में आईटीआई की डिग्री हासिल की। डिग्री लेने के बाद वह गत 2 जनवरी को ही माखुपुरा इंडस्ट्रीएल एरिया स्थित केबल कपनी में जॉब हासिल की थी। उसका छोटा भाई भी 12वीं के बाद आईटीआई कर रहा है।
यह वीडियो भी देखें

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

परबतपुरा बायपास, सेंदरिया, पालरा से बड़लिया तक सर्विस लेन की सुरक्षा को लेकर पत्रिका ने 20 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। राजमार्ग से लगते सर्विस लेन पर बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग और अवैध तरीके से संचालित गैराज संचालन का मुद्दा उठाया था। हालांकि यातायात पुलिस ने यहां कुछ चालान बनाकर इतिश्री कर ली, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भी बड़ी संख्या में सर्विस लेन पर वाहनों की पार्किंग होती है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Accident: जनवरी में ही लगी थी नौकरी, सिर के ऊपर से निकला ट्रोले का टायर, बूढ़े पिता की टूट गईं उम्मीदें

ट्रेंडिंग वीडियो