एक बीघा सिंचाई के लिए मिलते हैं 30 से 40 रुपए
सिलीसेढ़ के पानी से करीब 50 से 60 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है। सिंचाई विभाग की ओर से एक बीघा खेत में पानी के लिए 30 से 40 रुपए तय किए गए हैं, जो केवल एक पानी के हैं। वहीं, रबी सीजन की फसल के लिए किसानों को अधिकतम 5 पानी की आवश्यकता होती है। एक बीघा खेत की सिंचाई केवल 200 रुपए में हो जाती है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। हालांकि कई किसानों ने अपने निजी ट्यूबवैल लगाए हुए है, जिससे खेतों की सिंचाई की जा रही है।Rajasthan Weather Today: जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश, पांचना बांध के तीन गेट खोले
नदी-नाले हो गए जीवित
जिले में अभी बारिश का दौर चल रहा है। इससे पुराने नदी-नाले जीवित हो गए हैं। बताया जाता है कि इस बार पानी का पानी पहाड़ों में जमा हो गया है, इस पानी का रिसाव वर्षभर रहेगा। पहाड़ी क्षेत्र में बने जलाशयों में पानी का स्तर यथावत बना रहेगा। सिलीसेढ़ में भी पूरे वर्षभर पानी आएगा। इससे सिलीसेढ़ रिचार्ज होता रहेगा।Rajasthan Monsoon: राजस्थान का एक और बांध छलकने को आतुर, बाणगंगा में 20 साल बाद आया पानी
15 अक्टूबर बाद किसानों को मिलेगा पानी
किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने से पूर्व एसडीएम अलवर अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाती है। इसमें पानी देने पर मंथन किया जाता है। हालांकि 15 अक्टूबर के बाद किसानों को पानी दिया जाता है।-संजय खत्री, एक्सईएन, सिंचाई विभाग, अलवर।