scriptMonsoon 2024: किसानों के लिए राहतभरी खबर, राजस्थान की इस झील में सालभर पहाड़ों से आएगा पानी | Rajasthan Monsoon 2024: Farmers will get water from Siliserh lake four times a year | Patrika News
अलवर

Monsoon 2024: किसानों के लिए राहतभरी खबर, राजस्थान की इस झील में सालभर पहाड़ों से आएगा पानी

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान की एक ऐसी झील भी है, जिसमें अच्छी बारिश के चलते सालभर तक पहाड़ों से पानी की आवक होती रहेगी। ऐसे में किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

अलवरSep 11, 2024 / 12:04 pm

Anil Prajapat

Siliserh Lake
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में इस सीजन औसत से ज्यादा पानी बरसा है। इससे सिलीसेढ़ में भी चादर चलने लगी है। इस बार किसानों को सिलीसेढ़ से मिलने वाले पानी को 15 अक्टूबर में दिया जाएगा। अब तक केवल किसानों को रबी सीजन फसल के लिए ही पानी दिया जाता था, लेकिन अब किसानों को साल में चार बार पानी दिया जाएगा। किसानों के लिए राहत की खबर ये है कि सिलीसेढ़ में सालभर पहाड़ों से पानी आता रहेगा।
अलवर की सिलीसेढ़ झील से किसानों को पानी देने के लिए सिंचाई विभाग और अलवर एसडीएम की ओर से बैठक आयोजित की जाती है। इसमें तय किया जाता है कि किसानों को कितनी मात्रा में पानी देना है। इसके लिए माह भी तय किए जाते हैं। वहीं, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सीजन में अच्छी बारिश होने से किसानों को पानी की आवश्यकता कम होगी। उमरैण, पैंतपुर, साहोड़ी, केसरपुर का कुछ हिस्सा नहर के पानी से सिंचित होगा।

एक बीघा सिंचाई के लिए मिलते हैं 30 से 40 रुपए

सिलीसेढ़ के पानी से करीब 50 से 60 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है। सिंचाई विभाग की ओर से एक बीघा खेत में पानी के लिए 30 से 40 रुपए तय किए गए हैं, जो केवल एक पानी के हैं। वहीं, रबी सीजन की फसल के लिए किसानों को अधिकतम 5 पानी की आवश्यकता होती है। एक बीघा खेत की सिंचाई केवल 200 रुपए में हो जाती है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। हालांकि कई किसानों ने अपने निजी ट्यूबवैल लगाए हुए है, जिससे खेतों की सिंचाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today: जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश, पांचना बांध के तीन गेट खोले

नदी-नाले हो गए जीवित

जिले में अभी बारिश का दौर चल रहा है। इससे पुराने नदी-नाले जीवित हो गए हैं। बताया जाता है कि इस बार पानी का पानी पहाड़ों में जमा हो गया है, इस पानी का रिसाव वर्षभर रहेगा। पहाड़ी क्षेत्र में बने जलाशयों में पानी का स्तर यथावत बना रहेगा। सिलीसेढ़ में भी पूरे वर्षभर पानी आएगा। इससे सिलीसेढ़ रिचार्ज होता रहेगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान का एक और बांध छलकने को आतुर, बाणगंगा में 20 साल बाद आया पानी

15 अक्टूबर बाद किसानों को मिलेगा पानी

किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने से पूर्व एसडीएम अलवर अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाती है। इसमें पानी देने पर मंथन किया जाता है। हालांकि 15 अक्टूबर के बाद किसानों को पानी दिया जाता है।
-संजय खत्री, एक्सईएन, सिंचाई विभाग, अलवर।

Hindi News / Alwar / Monsoon 2024: किसानों के लिए राहतभरी खबर, राजस्थान की इस झील में सालभर पहाड़ों से आएगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो