scriptIndian Railways: अलवर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का संचालन दो माह तक रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट | Indian Railways Latest News on List Of Trains Passing Through Alwar Will Be Affected For 2 Months | Patrika News
अलवर

Indian Railways: अलवर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का संचालन दो माह तक रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात करीब दो माह तक प्रभावित रहेगा।

अलवरJan 22, 2025 / 03:12 pm

Anil Prajapat

alwar railway station
अलवर। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात करीब दो माह तक प्रभावित रहेगा। इससे कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। ऐसे में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर 1 मार्च से 30 अप्रैल तक (61 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी। यानि कि यह खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ये ट्रेन नही जाएगी जयपुर

गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिण्डा 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी तथा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ये बदले रूट से चलेंगी

गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली 17 मार्च से 28 अप्रैल तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर 18 मार्च से 29 अप्रैल तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

ये ट्रेन देरी से आएगी

गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज 16 मार्च को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 15 मार्च को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी व कनकपुरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Alwar / Indian Railways: अलवर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का संचालन दो माह तक रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो