चूंकि कलक्टर जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है, इसी कारण उन पर काफी जिम्मेदारी होती है खासतौर पर चुनाव के समय। ऐसे में चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलवर कलक्टर ने एक क्विज शुरू की थी। इसमें चुनाव से संबधित करीब 150 प्रश्न पूछे गए। इन सवालों का जवाब देने के लिए तय समय रखा गया है। इस तय समय में लोग ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देते हैं तो उनको कलक्टर के साथ काफी पीने का मौका मिल रहा है। ये सवाल विभाग की साइट पर जाकर देखे जा सकते हैं।
अच्छी बात ये है कि इन 150 सवाल में से कोई दस सवाल चुने जा सकते हैं। इनमें अगर कोई नौ या उससे अधिक सही जवाब देता है तो उसे गोल्ड कैटेगिरी मिलती है। आठ सवालों के सही जवाब देता है तो उसे सिल्वर और सात सवाल का सही जवाब देने पर ब्रॉन्ज कैटेगिरी का सर्टिफिकेट मिलता है। इस क्विज में बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं लेकिन काफी कम ही गोल्ड तक पहुंच पा रहे हैं। इस कैटेगिरी में टॉप पांच आने वाले लोगों को कलक्टर अर्तिका शुक्ला के साथ कॉफी पीने का मौका मिलेगा। इसके लिए कलक्टर ऑफिस से ही कॉल जाएगा।